गजब है ये Electric Scooter! महज 17 पैसे में 1Km चलेगी, कीमत बस इतनी…

1 Min Read

Joy Nemo Electric Scooter : अगर आप भी एक सस्ते और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. दरअसल, इस आर्टिकल में आज आप लोगों को भारत के एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे. जिसकी कीमत भी कम है और चलाने का खर्चा भी न के बराबर है.

बता दे की “Wardwizard Innovations and Mobility Limited” ने भारतीय मार्केट में ‘Nemo’ नाम का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है, कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी का कहना है कि इस ई-स्कूटर से चलने की लागत महज 17 पैसे प्रति किमी. तो आइए विस्तार से जानते हैं.

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 130Km चलेगी. BLDC मोटर की क्षमता 1500 Watt है और यह 3-स्पीड मोटर कंट्रोलर के साथ आती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम स्पीड 65Kmph है, इसकी कीमत 99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version