अब हर कोई चला पाएगा ये 3-व्हील E-Scooter, बस इतनी है कीमत…

2 Min Read

Three-wheel E-Scooter : भारतीय मार्केट में जमकर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हो रही है. इसी को देखते हुए देसी और विदेशी कंपनियां सस्ते दामों में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को मार्केट में पेश कर रही है. दरअसल, इस आर्टिकल में आपको टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं बल्कि 3-व्हील इलेक्ट्रिक स्कूटर (Three-wheel Electric Scooter) के बारे में बताएंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक, उप्र के अलीगढ़ में स्थित “हिन्दुस्तान पावर केला सन्स” नामक कंपनी ने 3 पहिए वाली यानी थ्री-व्हील इलेक्ट्रिक स्कूटर(Three-wheel E-Scooter) को पेश किया है. यह E-Scooter दिखने पर suzuki access 125 जैसा लगता है. जिसमें हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं. इसमें 10 इंच का एलॉय व्हील दिए हैं. वहीं, इस ई-स्कूटर दो अलग-अलग सीटों के साथ दिखाया गया है.

इस E-Scooter में 60V 32AH Lead-acid battery मिलती है. यह E-Scooter फुल चार्ज होने पर 50-60Km की रेंज देगी. अगर बैटरी के चार्जिंग की बात करें तो यह 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. कीमत को लेकर कंपनी ने बताया इसकी प्राइस 1.20 लाख रूपये है.

जैसा की कंपनी ने बताया कि E-Scooter को स्टूडेंट के साथ-साथ बुजुर्ग भी चला सकते हैं. इस E-Scooter की सीट बहुत आरामदायक हैं. खासकर, E-Scooter के पीछे की सीट पर \सोफे की तरह दोनों तरफ आर्मरेस्ट भी मिलते हैं. देखने में ये काफी स्टाइलिश भी है. इस E-Scooter में सामान रखने के लिए काफी स्पेस मिलता है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version