आ गई देश की सस्ती Motorcycle, महज ₹23 में करे 150KM सफर, 80 किमी टॉप स्पीड, जानें – कीमत..

न्यूज़ डेस्क : बाइक के शौकीन लोगों है लिए काम की खबर है। यदि आप एक अच्छी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आप एक बेहतरीन बाइक अपने घर ला सकते हैं। यह पॉल्युशन न फैलाने वाली इलेक्टिक बाइक है। यह Revolt RV400 बाइक कम खर्च में अधिक माइलेज देगा।

आज हम इस शानदार बाइक से जुड़ी जारी जानकारी देंगे। इस इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स को देखें तो यह बाइक 3.24 किलोवाट का बैटरी पैक से लैस है। Revolt RV400 का मोटर 3 kW की पावर जेनरेट करता है। रेंज की बात करें तो इसमें 3 मोड हैं। जिसमें बाइक अलग-अलग रेंज देगी। पहले स्पोर्ट्स मोड, जिसमें बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा और रेंज 80 किलोमीटर तक देती है।

अब दूसरा नॉर्मल मोड, इस मोड में गाड़ी की टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा और रेंज 100 किमी तक चली जाती है। अब आता है इको मोड इस मोड में टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा देती है वहीं इसकी रेंज 150 किलोमीटर तक जाती है। इसमें 3.24 kW का बैटरी पैक है। एक किलोवाट की बैटरी को चार्ज करने में एक यूनिट बिजली लगती है। अगर यूनिट के हिसाब से 7 रुपए देखे जाएं तो एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 23 रुपए खर्च होंगे। ऐसे में इस बाइक को चलाने में करीब महज 15 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। इसकी बैटरी साढ़े चार घंटे में फूल चार्ज हो जाती है।

दो वेरिएंट में आने वाली यह बाइक बेहद शानदार लुक देती है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत की बात करें तो RV 400 प्रीमियम वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम 116027 रुपये है । इसके साथ ही स्टैंडर्ड वेरिएंट 124677 रुपये तक मिल जाएगी। इसे खरीदने के लिए आपके पास तीन कलर ऑप्शन होंगे।