नए अवतार में आ रही Hyundai i20, कीमत होगी बस इतनी, जानिए- कब होगी लॉन्च…

Hyundai की मशहूर हैचबैक कार i20 को इंडियन मार्केट में जल्द ही एक बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है. South Korean कंपनी ने हुंडई i20 फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठाया था. हालांकि इस कार को अब भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया. आज भारत में हुंडई का एक विस्तृत मार्केट बन चुका है. वैसे तो हुंडई की नई कार भारतीय बाजार में सालों से बनी हुई है. लेकिन इस कार को भी खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद लगाया जा रहा है कि हुंडई मोटर जल्द ही हुंडई i20 फेसलिफ्ट को यहां भी लॉन्च करने वाला है.

नई कार में क्या कुछ होगा खास?

Hyundai i20 लंबे समय से लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है. लोग अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल को खूब पसंद कर रहे हैं. बता देगी फेसलिफ्ट i20 में नया पेंटाग्राम स्टाइल वाला 16 और 17 इंच व्हील डिजाइन जोड़ा गया है. लेकिन जो मॉडल भारतीय सड़कों पर देखा गया उससे यह पता चलता है कि हुंडई की i20 फेसलिफ्ट में अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तुलना में एक अलग डिजाइन दिया गया है.

हालांकि, कार को पूरी तरह से कवर किया गया लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लाइन का अंदाजा लगाते हुए इसमें नए डिजाइन का टेल लैंप और हेड लैंप देखने को मिला. जहा तक इंटीरियर की बात की है तो ग्लोबल मार्केट में जो मॉडल पेश किया जा रहा है उसमें एंबिएंट लाइटिंग के अलावा अन्य कई फीचर्स नहीं देखने को मिल सकते हैं.

शक्ति और बेजोड़ प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई i20 1.2 लीटर नेचुरल स्पिरिटेड पेट्रोल या फिर 1.0 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा यह 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक, आईएमटी या डीसिटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है. वहीं 1.2 लीटर एनए इंजन मैनुअल के साथ जोड़ा गया है जो 83 एचपी का लेकिन सीपीटी के साथ 88 एचपी का पावर जनरेट करने में सक्षम है.

कमाल की सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी कार

Hyundai i20 फेसलिफ्ट को कंपनी एडवांस ड्राइविंग स्टेटमेंट सिस्टम से जोड़ा है. हालांकि इस सिस्टम से कार्य की सेफ्टी को और मजबूती मिलती है. इसके अलावा इस कार्य को ब्लाइंड स्पॉट कोलाइजन एवॉयडेंस असिस्ट , लेन फॉलोइंग असिस्ट, फारवर्ड कोलाइजन एवॉयडेंस असिस्ट से लैस है. हालांकि अभी तक कंपनी के आधिकारिक तौर से कोई जानकारी नहीं दी गई है की इस मॉडल के फीचर्स को किस रूप में दिया जाएगा.

लॉन्च की तैयारी

Hyundai i20 फेसलिफ्ट जाने वाली पहेली एक्स्टर को लांच किया जा रहा है. जो एक किफायती और बेहतर प्रदर्शन के लिए जानी जा सकती हैं. कंपनी इस कार को शानदार तरीके से डिजाइन कर अपने ग्राहकों के लिए पेश करने जा रही हैं. हालांकि बाजार में मौजूद पहले से ही मारुति बलेनो का मुकाबला इस कार से होने वाला है.