Hyundai EXTER : 10 जुलाई को आ रही सबसे सस्ती सनरूफ वाली SUV, TATA Punch को देगी सीधी टक्कर, 11 हजार में करें बुक…

Hyundai EXTER इंडियन कार बाजार में लांच होने के बाद Exter का मुकाबला टाटा पंच, मारुति सुजुकी इग्निस जैसी कारों से होगा. आइए देखते है पूरा डिटेल्स

Hyundai EXTER : भारतीय कार बाजार में हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) अपने पैर को तेजी से पसार रहा है. इसी बीच हुंडई मोटर ने चेन्नई स्थित अपने प्लांट में माइक्रो SUV Exter का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है.

Hyundai EXTER Design

यह कार ऑरा सेडान और ग्रैंड आई 10 निओस पर आधारित हो सकती है. लेकिन यह कार दोनों कारों से बिल्कुल अलग दिखेगी. इसके अलावा हुंडई की कई कारों की तरह पैरामेट्रिक डिजाइन, फ्रंट ग्रील, टेल लाइट्स और सी-पिलर मिलता है. वही एक्सटर में एच पैटर्न वाले सिग्नेचर टेल लाइट्स, डीआरएल लैंप के साथ दरवाजे पर बॉडी क्लैडिंग भी देखने को मिलेगा.

Hyundai EXTER Interior

Hyundai EXTER बाहर से देखने में अलग है लेकिन केबिन के मामले में यह ग्रैंड i10 और ऑरा से काफी मिलती जुलती है. और इसका डैशबोर्ड डिजाइन इन दोनों से काफी सीमिलर हैं. इसको एक 8 इंच का टच स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए एक फूल डिजिटल यूनिट से जोड़ा गया है.

जो हुबहू वरना और i20 में मिलता है. इसके अलावा इसमें फर्स्ट इन सेगमेंट एक सनरूफ, वॉइस कमांड से कंट्रोल और एक डैशकैम मिलेगा. यह डेस्क एमकेवी और बाहरी दोनों व्यू को रिकॉर्ड करता है. इसके साथ-साथ इसमें तीन रिकॉर्डिंग मोड भी दिए गए हैं. जिसमें एक टाइमलैंप ड्राइविंग और इवेंट से लैस होगा.

Hyundai EXTER Engine

Hyundai EXTER को हुंडई के 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से जोड़ा गया है. जो 83 एचपी का पावर और 114 एनएम का टारगेट जनरेट करने में सफल है. इस कार को 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें फैक्ट्री फिटेड CNG Kit का भी ऑप्शन दिया गया है. जो 69 एचपी और 95. 2 एमएम का आउटपुट जनरेट करेगा. जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है.

Hyundai EXTER का इन कारों से होगा मुकाबला

भारतीय कार बाजार में उतरने के बाद EXTER का मुकाबला टाटा पंच(Tata Punch), मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis), सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) जैसी कारों से होगा. टाटा पंच को एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से जोड़ा गया है जो 85 बीएचपी का पावर और 113 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. हालांकि कंपनी इसे जल्द ही CNG वर्जन में भी लॉन्च करने वाली है.

HYUNDAI EXTER PRICE

कंपनी हालांकि इसकी कीमतों को लेकर कोई अधिराकि घोषणा नहीं की गई है उम्मीद है कि 10 जुलाई को कीमत को लेकर खुलासा किया जा सकता है. जबकि इसकी 11,000 रुपए की टोकन राशि से बुकिंग शुरू कर दी गई है. लेकिन इसकी अनुमानित कीमत Rs. 8.00 – 12 .00 लाख की बीच में होगी.