ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया गलत चालान तो उसे तुरंत कीजिए कैंसिल – नहीं कटेगा आपका एक भी रुपया

डेस्क : कई बार ऐसा होता है कि जब हम अपनी गाड़ी लेकर सड़क पर जा रहे होते हैं तो ट्रैफिक पुलिस वाले गलती से हमारा चालान काट देते हैं। हमारी कोई गलती भी नहीं होती लेकिन फिर भी हमें पैसा भरना पड़ता है। इन परिस्थितियों से आप कैसे बाहर निकल सकते हैं आज हम आपको वही बताने वाले हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आपका यह डर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।

यदि रोड पर आपका कोई तरफ पुलिस वाला गलत चालान काट देता है तो आप कई स्तर पर पूरे प्रशासन को चैलेंज कर सकते हैं। आपके पास चालान को कैंसिल करवाने के लिए कई विकल्प मौजूद मौजूद है। इसके लिए सबसे पहले आपको ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर फोन घुमाना होगा। आप अपने नजदीकी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन को इस बात की सूचना दे सकते हैं कि आपका गलत चालान किया जा रहा है। यदि ट्रैफिक पुलिस स्टेशन भी आपकी बात नहीं सुनता तो आपके पास अन्य विकल्प मौजूद होने चाहिए जिसमें आप अदालत में जाकर अपना पक्ष रख सकते हैं।

यदि आप ट्रैफिक पुलिस की गलती साबित करने में कामयाब हो जाते हैं तो आपको चालान जमा करवाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि आप ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में ही अपनी बात रखते हैं और वहां से आपकी बात मान ली जाती है तो आपको और जगह चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं, क्यूंकि आपका चालान तुरंत रद्द कर दिया जाएगा। कोर्ट में चैलेंज करने के लिए भी अलग प्रक्रिया मौजूद है। जब आप अदालत में जाएं और अपना पक्ष रखें तो आपका पक्ष मजबूत होना चाहिए। ऐसे में आपको बताना होगा कि यह एक ट्रैफिक पुलिस वाले की गलतफहमी के कारण चालान काटा गया है। आपको अदालत में अपना पक्ष मजबूती के साथ रखना होगा जैसे ही अदालत आपके पक्ष में फैसला सुनाएगी तो आपको चालान नहीं भरना होगा।