लुक्स में कमाल…फीचर्स में धमाल…लॉन्च हुई Honda की ये बाइक, कीमत बस इतनी है

Honda Livo : अब टू व्हीलर निर्माता कंपनी Honda ने अपनी एक नई बाइक बाजार में लॉन्च की है, जिसके अपडेटेड वर्जन में आपको कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि Honda ने अपनी मशहूर बाइक Livo को नए रियल ड्राइविंग नॉर्म्स के साथ पेश किया है।

इस बाइक को कंपनी ने ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों ही वेरिएन्ट में पेश किया है। इसके ड्रम वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 78,500 रुपये है तो डिस्क ब्रेक वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 82,500 रुपये है। इसके साथ ही इस बार इसमें आपको एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट क्रस्ट मेटैलिक और ब्लैक जैसे 3 कलर ऑप्शन मिलने वाले है।

कंपनी ने अपनी मशहूर और दमदार 110cc इंजन वाली बाइक Livo के बारे में दावा किया है कि ये पहले से ज्यादा अच्छी परफॉरमेंस के साथ आने वाली एक शानदार कम्प्यूट बाइक साबित होगी। Honda के नए OBD2 मॉडल को पेश करते हुए इसके निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ, त्सुत्सुमु ओटानी ने बताया कि आज हमने OBD2 मानकों को ध्यान में रखते हुए हमारी Honda Livo के नए मॉडल को पेश किया है और ये हमारे लिए एक बड़ा दिन है। हमें पूरा विश्वास है कि नई Honda Livo अपने सेगमेंट में परफॉरमेंस और स्टाइल के स्तर को और आगे बढ़ाएगी।

कैसी है नई Honda Livo

नई Honda Livo में 109cc का OBD2 कम्प्लेयंट इंजन प्रयोग में लिया गया है जो 8.67bhp की पावर और 9.30Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही आपको साइलेंट स्टार्ट और फ्यूल इंजेक्शन वाली शानदार तकनीक भी दी गई है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इस बार दी गई फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से बाइक का माइलेज भी बेहतर होगा और इसकी परफॉरमेंस में भी सुधार आएगा।

इसमें आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है और 18 इंच के बड़े अलॉय व्हील भी दिए जा रहे है। जिसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए है। इस बाइक में आपको ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरिएंट दोनों ही मिल जाएंगे। इसके अलावा नई Honda Livo में ट्यूबलेस टायर भी लगाया गया है जो पंचर होने पर जल्दी से हवा नहीं निकलने देते हैं।

मिलते है ये फीचर्स

इसमें आपको कई सारे फीचर्स भी दिए जा रहे है जैसे कि ट्यूबलेस टायर और रियर सस्पेंशन के लिए पांच-स्टेप प्रीलोड, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, डीसी हेडलैंप, कंबाइंड-ब्रेकिंग सिस्टम आदि। इसका लुक और डिजाइन लगभग पुराने मॉडल जैसा ही है लेकिन इसमें फ्यूल टैंक और हेडलैंप काउल पर अपडेटेड ग्राफिक्स जरूर दिए है। इस बार कंपनी आपको 10 साल की वारंटी देती है जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी मिलती है।