Creta की बोलती बंद करने Honda ला रही नई दामदार SUV, देखें – लुक-फीचर्स और सारी डिटेल…

डेस्क : जापान की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी Honda जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई मिडसाइज SUV होंडा जेडआरवी (Honda ZR-V) लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका मुकाबला Hundai Creata, महिंद्रा XUV700, KIA सेल्टॉस, टाटा हैरियर और MG ऐस्टर KIA सेल्टॉस समेत अन्य SUV से होगा। होंडा की इस SUV को पिछले साल इसे इंटरनैशनल मार्केट में भी पेश किया गया था और अब इसे भारत लाने की कोशिश की जारी रही है।

हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैशहो सकती है : होंडा की अपकमिंग SUV होंडा ZR-V के इंजन और पावर की बात करें तो ज्ञात खबरों के मुताबिक इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो कि 121 BHP तक की पावर और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में भी सक्षम होगा। होंडा ZR-V में 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। होंडा की इस SUV को माइल्ड और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा सकता है। दरअसल, हाल के दिनों में मारुति सुजुकी और टोयोटा ने हाइब्रिड SUV ने पेशकर मार्केट में तहलका मचा दिया है।

लेटेस्ट डिजाइन के साथ पावरफुल फीचर्स भी : अपकमिंग मिडसाइज SUV Honda ZR-Vके लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलैंप, LED DRL के साथ ही फ्लोटिंग रूफलाइन और रूफ इंटिग्रेटेड स्पॉइलर भी देखने को मिलेंगे। बाद बाकी LED टेललाइट्स के साथ ही रियर का डिजाइन भी काफी जबरदस्त होगा। होंडा Z R-V के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें ए-पिलर डैशबोर्ड के साथ ही वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले भी सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, मल्टीपल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।