Activa के बाद Honda ने लॉन्च किया ये स्मार्ट स्कूटर, फीचर्स और माइलेज दोनों है जबरदस्त जानें- कीमत….

Honda Motorcycle And Scootar India ने घरेलू बाजार में पहले से मौजूद अपने मॉडल का नया टॉप स्पेक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी द्वारा तय की एक्स-शोरूम में इस स्कूटर की कीमत 77712 रुपए है. आपको बता दें Activa और Activa 125 के बाद कंपनी की तरफ से यह तीसरी पेशकश है. बाजार में और कई कंपनियों के इस तरह के विकल्प मौजूद हैं जिनमें Suzuki, TVS और Hero कंपनियों के स्कूटर शामिल है. आज हम आपको लांच हुए इस नए वेरिएंट की जानकारी देने जा रही है.

Honda ने लांच किया Dio का नया वेरिएन्ट

Honda ने अपने मॉडल Dio को 3 नए वेरिएंट में लॉन्च किया है जो स्टैंडर्ड, डीलक्स और H-Smart है. इन तीनों ही वैरीअंट की कीमत अलग-अलग है. कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है और ऐसी उम्मीद है कि इनकी डिलीवरी भी जल्दी ही शुरू हो जाएगी. इन तीनों वेरिऐंट्स को 70211 रुपए से 77712 रुपए के बीच में खरीदा जा सकता है.

यह है इस स्कूटर में नए फीचर

आपको बता दें Honda कंपनी की तरफ से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ऐसी संभावना है कि H-Smart में Activa की तरह कुछ फीचर मिल सकते हैं जैसे कि स्मार्ट लॉक, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट की और स्मार्ट सेफ फीचर.

Dio H-Smart का इंजन

Dio H-smart में 109.51cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 7.73bhp की पावर और 8.9Nm के पीक टॉर्क का उत्पादन करता है. गियर बॉक्स की बात करें तो इसे CVT गियर बॉक्स के साथ में जोड़ा गया है.

इस स्कूटर से होगा Dio H-Smart का मुकाबला

दोपहिया वाहनों के मामले में Honda इस समय देश में काफी ज्यादा डिमांड है लेकिन इस को टक्कर देने वाले मॉडल की भी बाजार में कोई कमी नहीं है. इसके प्रतिस्पर्धी मॉडल्स की बात करें तो TVS Jupiter, Suzuki access, Hero Xoom जैसे मॉडल इसको बाजार में कड़ी टक्कर देंगे.