Honda लॉन्च किया Activa नया एडिशन , जानें- कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स….

Honda Activa Limited Edition :  देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले टू व्हीलर ने हाल ही में अपना नया Activa स्कूटर नए एडिशन में लॉन्च किया है। इसमें आपको दो नए कलर ऑप्शन मिलेंगे। अगर आप Honda Activa स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इस स्कूटर को भी अपनी विश लिस्ट में रख सकते है।

आने वाले त्यौहारी सीजन को देखते हुए Honda ने Activa के दो नए कलर एडिशन लॉन्च किए है। त्योहार के सीजन को देखते हुए इसकी बिक्री में इजाफा हो सकता है। इस नए स्कूटर की बिक्री भी शुरू हो चुकी है और इसे Honda के शोरूम से आसानी से खरीद सकते है।

लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि नया Honda Activa का ये लिमिटेड एडिशन है और इसकी बिक्री भी लिमिटेड समय तक ही रहेगी। इसलिए बिना समय खराब किए इसे खरीद लें। इस नए स्कूटर के फीचर्स और डिजाइन लगभग पहले वाले मॉडल के जैसे ही है। हम आपको इसकी कीमत और स्पेशफिकेशन के बारे में जानकारी दे रहे है।

डिजाइन

Honda Activa के लेटेस्ट स्कूटर में आपको डार्क कलर थीम मिलेगी जिसमें ब्लैक क्रोम देखने को मिलेंगे। इस पर Activa का 3D सिंबल देखने को मिलेगा और इसकी बॉडी पर स्ट्रिप्स ग्राफिक्स भी दिया गया है। इसके लगभग सभी हिस्से में डार्क थीम देखने को मिलेगा। Honda Activa के डार्क वेरिएन्ट के जरिये कंपनी यंग जनरेशन को आकर्षित करना चाहती है।

कलर

Honda Activa के लिमिटेड एडिशन में आपको दो कलर देखने को मिलेंगे जिसमें मैटे स्टील ब्लैक मैटेलिक और पर्ल सीरेन ब्लू कलर में से चुन सकते हैं। इसमें आपको अलॉय व्हील भी दिए गए है। इसके साथ ही इसका टॉप वेरिएन्ट आपको Smart Key टेक्नोलॉजी के साथ मिलता है। देश के बेस्ट सेलिंग स्कूटर में सबसे पहले नंबर पर मौजूद Honda Activa को लिमिटेड एडिशन के साथ और भी फायदा मिलेगा।

इंजन और कीमत

नए Honda Activa में आपको 109.51cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 7.74 bhp की पावर और 9.90 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि Honda Activa लिमिटेड एडिशन की एक्स शोरूम प्राइस 80,734 रुपये बताई जा रही है।