वापस लौट आई Hero की सबसे स्टाइलिश बाइक Karizma – इस बार दमदार Engine के साथ – जानें किस दिन होगी लांच

Hero Motocorp भारतीय बाजार की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और जल्दी ही वह कुछ नए मॉडल बाजार में पेश करने वाली है. कंपनी द्वारा लॉन्च की जाने वाली वह मोटरसाइकिल Xtreme 160R, अपडेटेड Xtreme 200S 4V, Karizma XMR के साथ 400cc की दो नई बाइक है. आने वाली 14 जून को कंपनी अपना पहला मॉडल Xtreme 160R लॉन्च करेगी और उसके एक अन्य मॉडल Xtreme 200S 4V को पहले से ही डीलर के पास देखा जा चुका है. इस मोटरसाइकिल के साथ और लांच होने वाली बाइक्स में सबसे खास Karizma XMR, स्पोर्ट्स टूरर 400 और Xpulse 400 बाइक्स हैं. आइये इन बाइक्स के बारे में जानते हैं.

Hero Xpulse 400 : कंपनी अभी इस बाइक की टेस्टिंग कर रही है. यह बाइक एक एडवेंचर बाइक है जिसमें कंपनी द्वारा एक दमदार इंजन दिया होगा. आपको बता दें इस बाइक में 412cc का इंजन मिलने की संभावना है. और इसे इस साल त्योहार के सीजन के समय पर पेश किया जा सकता है और साल 2023 के अंत या साल 2024 के शुरुआत में कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है. इस बाइक में प्रयोग किया गया पावर ट्रेन 40bhp की पावर और 35Nm के टॉर्क का उत्पादन करेगा.

Hero New Karizma बाइक : Hero की Karizma एक बहुत ही फेमस बाइक है लेकिन कंपनी इस बाइक को एक नए अवतार में लांच करेगी जिसे कंपनी ने Karizma XMR नाम दिया है. इस बाइक को डीलरशिप पर पेश किया जा चुका है. यह बाइक एक स्पोर्टी डिजाइन में पेश की गई है जिसमें अग्रेसिव फेयरिंग, उठा हुआ हेंडलबार और स्लीक टेल सेक्शन दिया गया है. इंजन की बात करें तो इसमें 210cc का इंजन प्रयोग किया गया है जो कि एक लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है और इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स से भी जोड़ा गया है. इसका पावरट्रेन 25bhp की शक्ति और 30Nm के टॉर्क का उत्पादन करता है.

Hero Sports टूरर 400 बाइक : कंपनी द्वारा आगामी समय में पेश की जाने वाली Sports टूरर 400 एक फूली फेयर्ड स्पोर्ट बाइक है और इस समय कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है. इस बाइक में भी 421cc का एक लिक्विड कूल्ड इंजन मिलने की संभावना है. फीचर्स की बात करें तो Sports टूरर 400 में फेयरिंग माउंटेड मिरर्स, ड्यूल-चैनल ABS, आईकॉनिक टेलीस्कोप फ्रंट फोर्क्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. आपको बता दें कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी नहीं दी है.