नए अवतार में जलवा बिखेरने आ रही Hero की ये धांसू बाइक, 20 साल पहले भी मचाया था धमाल…

Hero Karizma : Hero MotoCorp एक बार फिर से अपनी धाँसू बाइक Hero Karizma को लॉन्च करने वाली है. वही बीते कुछ दिनों से इस बाइक को लेकर कई तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कंपनी ने इस बाइक को बिल्कुल नए अंदाज में तैयार किया है। वही इसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रही है। इससे ये साफ है कि बहुत जल्द यह बाइक घरेलू बाजार में एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरने वाली है।

ई हीरो करिज्मा का नया अवतार : रिपोर्ट्स के मुताबिक, Karizma XMR में 210cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा और इसे पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। हालांकि अभी इसके पावर आउटपुट को लेकर कोई आंकड़ा नहीं दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह इंजन 25 बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा।

स्टाइलिंग की बात करें तो Karizma Z\XMR में स्लीक हेडलैम्प्स, टू-पीस सीट, डुअल-टोन फ्यूल टैंक और नैरो टेल सेक्शन के साथ स्पोर्टी फेयरिंग है। इसमें अन्य सुविधाओं के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की संभावना है। Karizma XMR में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ स्टाइलिश अलॉय व्हील मिलेंगे। फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स की जगह पारंपरिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिल सकता है। वहीं, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा।

भारत में Hero Karizma XMR 210 की कीमत: Hero Karizma को पहली बार मई 2003 में कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया था और वर्ष 2006 में एक बार फिर से अपडेट किया गया था। बाद में वर्ष 2007 में, कंपनी ने Karizma R लॉन्च की और सितंबर 2009 में कंपनी ने Karizma R लॉन्च की। करिज्मा जेडएमआर। इसे प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ पेश किया गया था, साल 2019 में मांग घटने के कारण कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था.

नए अंदाज में वापसी की तैयारी की जा रही है : Hero Karizma अपने सेगमेंट के बेहद फ़ेमस बाइक में से एक है. 2003 के दौरान, जब बजाज ऑटो अपनी पल्सर रेंज के साथ 200cc सेगमेंट में गति प्राप्त कर रहा था, तब करिज्मा को कंपनी ने 223cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया था। यह इंजन 20PS की पावर और 19Nm का टॉर्क जेनरेट करता था, अपने खास स्पोर्टी लुक और पावरफुल इंजन की वजह से यह मोटरसाइकिल युवाओं में काफी फ़ेमस थी।