Hero Splendor Plus: 80 kmpl का धांसू माइलेज, लुक्स और फीचर्स दोनों में है कमाल, कीमत सिर्फ ₹72 हजार…

Best Range Electric Bikes: क्या आप भी कम कीमत में बेहतर माइलेज वाली बाइक को की तलाश कर रहे हैं आप चाहते हैं कि कम पेट्रोल खपत में लंबी दूरी तय कर सकें ताकि आपके जेब पर कोई प्रभाव ना पड़े तो आज हम आपके लिए शानदार रेंज वाली कुछ इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर आए हैं.

बेहतर माइलेज और कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक बाइक की सूची में पहला नाम रिवोल्ट आरवी 400 का है. यह बाइक एक बार की चार्ज में 80 से 150 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर लेती है. इस इलेक्ट्रिक बाइक अपने टॉप स्पीड 85 किलोमीटर के लिए हमेशा तैयार रहता है. कीमत पर नजर डालें तो यह 1.62 लाख रुपए है जो एक्स शोरूम हैं.

कमाल की माइलेज और शानदार प्रर्दशन वाले इलेक्ट्रिक बाइक की सूची में दूसरे नंबर पर Torque Kratos इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद है. इस बाइक की टॉप स्पीड 105 km/h और सिंगल चार्ज में180 km तक की दूरी आसानी से तय कर सकता है. इस बाइक की कीमत 1.65 लाख रुपए है जो x-शोरूम है.

तीसरी बाइक Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक है. इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये है जो x-शोरूम है. यह बाइक सिंगल चार्ज में 187 किमी तक की दूरी आसानी से तय कर सकती है. रही बात इसकी टॉप स्पीड की ती यह 100 km/h तक की है.

चौंथे नंबर पर मैटर ऐरा 5000+ इलेक्ट्रिक बाइक आती है. इस बाइक को आप 1.43 लाख रुपये में खरीद सकते है. यह बाइक सिंगल चार्ज में 125 km तक की दूरी तय कर सकताृ है और इसे 90 km/h तक की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है.

इस लिस्ट में 5वीं और आखिरी बाइक Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक आती है. इस बाइक को आप 1.65 लाख रुपये में खरीद सकते है. इस बाइक की टॉप स्पीड 90 km/h और सिंगल चार्ज पर राइडिंग रेंज 150 km का है.