Honda Shine और Bajaj Platina को मुंह तोड़ जबाव दी Hero की ये बाइक, देखें- पूरी डिटेल…

Bajaj Platina : भारतीय बाजार में लोगों को कम कीमत वाली बाइक खासकर पसंद आती है. ऐसे में 1 लाख रुपए की कीमत तक की सेगमेंट वाली बाइक का डिमांड मार्केट में काफी तेज हो गया है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्टूबर 2023 में हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) कि केवल 311031 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

वहीं, अलगा नंबर Honda Shine का था जिसे लगभग 163,587 यूनिट्स खरीदा गया. ये बाइक्स हाई रेंज के साथ-साथ बेहतर फीचर्स के लिए मार्केट में पसंद किए जाते हैं. तो आइए इस बाइक्स के डिटेल पर एक नजर डालते है….

Hero Splendor Plus पर एक नजर डालें

Hero Splendor Plus को कंपनी ने 73,434 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है जो 3 अलग-अलग वेरिएंट और कलर ऑप्शन 7 के साथ आता है. इसमें कंपनी ने 97.2सीसी का इंजन और 9.8 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है. जो 7.91bhp का पावर और 8.05 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बाइक है.

Honda Shine भी बढ़िया विकल्प

ये बाइक मार्केट में 80,408 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आती है. इसमें 123.94 सीसी का इंजन और दो वेरिएंट के साथ 5 कलर ऑप्शन दिया गया है. अगर इसकी माइलेज की बात करें तो यह 55 किलोमीटर का माइलेज देती है.

इसमें 5 स्पीड में ट्रांसमिशन दिया गया है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 10.5 लीटर की है यह बाइक 10.59 bhp का पावर और 11nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक दिया गया है.

Bajaj Platina भी गजब है

Bajaj Platina बाइक की स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों ऑप्शन में आता है. इसे आप 65,952 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं. यह बाइक 102 सीसी इंजन के साथ आता है जो 75 किलोमीटर प्रति का माइलेज देता है और इसमें 4 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है. वहीं बेहतर पावर के लिए 7.79 bhp का पावर और 807nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा ये 11 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है.