Hero ने अपना Electric Scooter नए कलर में किया लांच, जानें- नई कीमत और खूबियां…

Hero Electric Scooter: Vida कंपनी Hero Motocorp की इलेक्ट्रिक सब ब्रांड है. इस कंपनी ने अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर दो नए रंगों में पेश किया है. Vida का V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर अब दो नए रंगों में बाजार में मिलेगा. नए रंगों की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी के इन स्कूटर की ऑन रोड अपील बढ़ने में काफी मदद होगी. आइए जानते हैं कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को किन दो नए रंगों में लॉन्च किया है.

कंपनी का V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक सफेद और लाल रंग में मिलता था ओर इसका मॉडल V1 Pro सफेद, नारंगी और लाल में मिलता था लेकिन ये अब काले और सियान कलर में भी बाजार में उपलब्ध होंगे. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया गया नया सियान कलर इसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से बाजार में काफी अलग बना सकता है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमतें

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Vida ने हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 6000 रुपये तक बढ़ाई है और ऐसा करने की वजह सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों पर सब्सिडी कम करना है. अब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मुंबई के एक्स शोरूम में 1,45,900 रुपए में मिलेंगे और नई दिल्ली, अहमदाबाद जैसे शहरों में इनकी कीमत 1,25,900 रुपए होगी.

सरकार द्वारा सब्सिडी में की गई कमी

भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर एक्स- फैक्ट्री कीमत को 40% से 15% कर दिया है इसके साथ ही FAME 2 में संशोधन होने की वजह से 32000 रुपए प्रति यूनिट की सब्सिडी में भी कमी हुई है. कंपनी का कहना है कि Vida ने इस सब्सिडी में हुई कमी का बड़ा हिस्सा खुद उठाया है और अपने ग्राहकों को सिर्फ एक छोटा सा ही हिस्सा दिया है.

Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और स्पीड

Vida का V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.94 किलो वाट की बैटरी पैक में मिलता है जो लगभग 6 घंटे में 0 से 80% प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह 110 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करता है. इसमें 6 किलो वाट की इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है जो 3.9 किलो वाट का आउटपुट देता है. V1 Pro की अधिकतम रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.

इसके दूसरे मॉडल V1 Plus में 3.44 किलो वाट का बैटरी पैक दिया गया है जो शून्य से 80% तक चार्ज होने में 5 घंटे से थोड़ा सा ज्यादा समय लेता है. इसकी रेंज लगभग 100 किलोमीटर है और इसका आउटपुट, अधिकतम रफ्तार Vida V1 Pro के जैसी ही है.