Hero ने मचाया धमाल- ले आई दमदार मोटरसाइकिल, अब Apache और Pulsar का क्या होगा?

Hero ने हाल ही में भारतीय बाजार में Xtreme 160R 4V बाइक को लांच कर दिया है। बता दे कि हीरो (Hero) इसे कई बार टीज कर चुकी थी। वहीं, अब हीरो ने इस बाइक को तीन वेरियंट्स में पेश किया है जिनमें स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो शामिल है।

मिड लेवल कनेक्टेड वेरिएंट की कीमत ₹132800 है तो वही स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट के लिए कीमत 127300 हैं। इस बाइक का मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160 और Bajaj Pulsar NS160 से होगा। वही यह बाइक 15 जून यानी कि आज से बुकिंग के लिए उपलब्ध है तथा इस बाइक की डिलीवरी जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रारंभ होगी।

देश की सबसे फास्ट 160cc मोटरसाइकिल : बता दें कि हीरो की इस बाइक में आपको 160 सीसी का इंजन मिलता है जो कि 8500 आरपीएम पर 16.6 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। वही इसमें आपको फाइव स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है। कंपनी का दावा है कि बाइक अपने सेगमेंट में सबसे हल्का ऑयल कूल्ड मॉडल पेश करती है। यह बाइक भारत की सबसे फास्ट 160 सीसी मोटरसाइकिल होने का दावा भी पेश कर रही है। बता दें कि हीरो एक्सट्रीम 160R में साल 2023 के लिए अपडेट आया है। जिसमें आपको 4 वाल्व हेड मिलते हैं तथा इसमें डुअल वाल्व का उपयोग किया गया है।

मिलेंगे 17 इंच के अलॉय व्हील्स : गौरतलब है कि अब तक मोटरसाइकिल रेगुलर टेलीस्कोपिक फोकर्स के साथ आती थी। वही अब इसमें एक और बड़ा बदलाव फ्रंट में upside-down फॉकर्स को जोड़ दिया गया है। Hero Xtreme 160R 4V के फ्रंट में आपको 270mm पेटल डिस्क ब्रेकिंग मिलते हैं। वही रियर में 220mm पेटल डिस्क या 130mm ड्रम ब्रेक का विकल्प मौजूद है। बता दें कि यह मोटरसाइकिल 17 इंच के अलॉय व्हील्स ऑफर करती है जोकि ट्यूबलेस टायर से लैस है।

Hero Xtreme 160R 4V चंकी फ्यूल टैंक : हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में एक एलइडी हेडलैंप मिलता है जोकि एलइडी डे टाइम रनिंग लाइट लगा हुआ है। यह बाइक तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिनमें नियॉन लाइट स्टार, मैट स्लेट ब्लैक और ब्लेजिंग स्पोर्ट्स रेड शामिल है। मोटरसाइकिल में चंकी फ्यूल टैंक और एगोनॉमिक स्प्लिट सीट से के साथ एक स्लिक टेल स्टेशन भी है।

क्या होंगे पिक्चर्स : इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। वही कंपनी का दावा है कि मोटरसाइकिल में 25 से ज्यादा टेलीमेटिक्स फीचर है। इस के साथ बाइक में क्लास लीडिंग फीचर्स के साथ हीरो कनेक्ट 2.0 भी उपलब्ध है।