ये है देसी G-Wagon, Thar की भी हो जाएगी ‘छुट्टी’, सामने आई 9- सीटर SUV की पहली झलक..

डेस्क : महिंद्रा थार से कंपीट करने के लिए फोर्स गुरखा को मार्केट में उतारा गया था। पर 3-डोर वर्जन में यह गाड़ी आई तो, मगर मार्केट में कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाई। हालांकि इस मॉडल में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पेट्रोल इंजन जैसे ऑप्शन कंपनी ने नहीं दिए थे। पर खबर है की अब कंपनी 5 डोर वर्जन पर काम कर रही है। इस नए मॉडल को बहुत से लोग जी-वैगन भी बता रहे हैं। इसकी खासियत ये है कि 9 लोग एक साथ इसमें बैठ सकते हैं।

सामने आई एसयूवी की झलक : यदि हम गुरखा के करेंट मॉडल की बात करें तो इसकी लंबाई 4116 मिमी, इसकी चौड़ाई 1812 मिमी और ऊंचाई 2075 मिमी है। फिर यदि हम व्हीलबेस की बात करें तो 2400मिमी का दिया गया हैं। रूसलेन की रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले की तुलना हम यदि नई 5-डोर गुरखा की बात करें तो 5-डोर गुरखा लंबाई को बढ़ाया गया हैं। जिससे लोगों को और सहूलियत होगी और बैठने के लिए 1 रॉ और मिल जायेगी।

निचले वेरिएंट्स में मिल सकते हैं छोटे स्टील व्हील : इस मॉडल में ये संभावना भी जताई जा रही है कि इसकी चौड़ाई बढ़ाई जा सकती है। गाड़ी के टॉप-स्पेक 5-डोर वर्जन में बड़े 255/60-आर18 टायरों भी एड किए जा रहे हैं। साथ ही इसमें 18 इंच अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। वहीं, यदि इसके निचले वेरिएंट्स की बात करें तो उसमे छोटे स्टील व्हील के दिए जाने की भी खबरें हैं। मालूम हो पहले कुछ तस्वीरें आईं थीं जिसमें देखा गया था कि 3आरडी पंक्ति में कप्तान सीटें थीं।

कीमत हो सकती है 1 लाख से अधिक : यदि हम फ़ोर्स गोरखा 3 डोर की कीमत की बात करते हैं तो इसकी कीमत साल 2021 में 13.59 लाख थी। जिसके बाद इसकी कीमत में 51 हजार रूपए की वृद्धि कर दी गई थी। तो यदि आने वाली गोरखा की कीमत की बात करें तो माना जा सकता है कि इसकी कीमत 1 लाख रूपये से अधिक हो सकती है।