Top 5 Mileage Bikes 2021 : ये रही इंडिया की टॉप माइलेज देने वाली 5 बाइक, इन्हें खरीदा तो कम होगा पेट्रोल का खर्च

3 Min Read

डेस्क : बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम से आम आदमी परेशान है। ऐसे में वह जब भी घर से बाहर निकलता है तो सोचने पर विवश हो जाता है कि आज वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकले या नहीं? इस समस्या को देखते हुए आज हम आपके आगे एक ऐसे महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं जिसको जिसको जानना आपके लिए अति आवश्यक है। बता दें कि आज हम आपके आगे 5 ऐसी मोटरसाइकिल के बारे में जिक्र करने वाले हैं जिनकी माइलेज बेहद ही दमदार है और वह आम आदमी की जेब के मुताबिक़ बनाई गई है।

Hero Motocorps, TVS और Bajaj नामक कंपनियां अपनी मोटरसाइकिल में बेहद ही शानदार माइलेज देती हैं। इन मोटरसाइकिल्स की इस वक्त बाजार में बहुत ही ज्यादा बिक्री हो रही है, बता दे की यह तवो व्हीलर्स इंडस्ट्री की टॉप कंपनियां हैं जो अपनी बाइकों में ज्यादा माइलेज देती हैं। ऐसे में यदि आप इन कंपनियों के मॉडल्स को लेते हैं तो जरूर आपको संतुष्टि मिलेगी। आज के समय पर पेट्रोल और डीजल के दाम ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। चलिए जानते हैं इन मोटरसाइकिल्स के बारे में

Splendor+ : Splendor+ भारत के लोगों की पहली चॉइस है। इस बाइक में 100 सीसी का इंजन है और 81 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज प्रदान करने की क्षमता है। लोग स्प्लेंडर प्लस को खूब पसंद इसलिए करते हैं क्यूंकि वह रस्ते में कभी साथ नहीं छोड़ती। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 63,750 रूपए है।

TVS Sport : TVS Sport का इंजन 107 सीसी का है। इस मोटरसाइकिल की माइलेज 95 किलोमीटर प्रति लीटर है और साथ ही इसकी कीमत 57,000 हजार रूपए से शुरू है।

Bajaj Platina : Bajaj Platina एक ऐसी मोटरसाइकिल है जिसकी माइलेज 90 किलोमीटर प्रति लीटर है। बता दें कि बाजाज के एक्स शोरूम में इसकी कीमत 56,480 रूपए है। वहीं यदि आप इसके इंजन की बात करें तो आपको इसमें 100 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है।

Bajaj City100 : यह एक ऐसी मोटरसाइकिल है जिसकी माइलेज 87 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसी के साथ इस मोटरसाइकिल में आपको 100 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो समय के साथ-साथ अपने आपको कूल करता है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 60,450 रूपए है।

HeroHF Deluxe : यह बाइक एक एंट्री लेवल बाइक है, जिसकी माइलेज 83 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस मोटरसाइकिल का इंजन 97 सीसी का है जिसकी कीमत 51,000 रूपए बताई जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version