VIP Number Plate : केवल 1 हजार रुपए खर्च कर ऐसे मंगाए वीआईपी नंबर प्लेट, जानें- पूरा प्रोसेस…

VIP Number Plate : लोग VIP नंबर गाडी को पर्सनलाइज करने एवं उसे बाकी गाड़ियों से अलग दिखाने के लिए लगवाते हैं। इसी के चलते कई लोग फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर का चुनाव करते हैं एवं इसके लिए अच्छी खासी कीमत अदा करने को तैयार रहते हैं। यदि आप भी नई गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं और यह चाहते हैं कि आपकी गाडी का नंबर यूनिक हो, तो इस आर्टिकल में हम आपको इसका पूरा प्रॉसेस बताने जा रहे हैं।

कैसे चुने VIP नंबर?

गाडी के मालिक कई कारणों के चलते फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर चुनते हैं। कुछ लोग ऐसे नंबर का चुनाव कर सकते हैं जो उनकी जन्मतिथि, एनिवर्सरी या फिर भाग्यशाली नंबरों से मिलते हों। यदि आप चाहें तो ऐसे नंबर भी चुन सकते हैं, जो आपके पेशे या फिर व्यक्तिगत हितों को दर्शाते हों। यदि आप एक कार खरीदने का सोच रहे हैं एवं आपकी लिस्ट में एक VIP नंबर है, तो इसके लिए आपको ऑक्शन में शामिल होना पड़ेगा।

MoRTH की वेबसाइट पर करें रजिस्टर

सबसे पहले आपको मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज (MoRTH) की आधिकारिक वेबसाइट पर स्वयं को एक पब्लिक यूजर के तौर पर रजिस्टर्ड करना होगा। लॉग इन करने के बाद, आपको उस फैंसी नंबर को चुनना है जिसके लिए आप बोली लगाना चाहते हैं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन एवं आरक्षण के लिए ज़रूरी शुल्क का भुगतान करना होता है। registration fee अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है।

VIP नंबर के लिए लगाएं बोली

रजिस्ट्रेशन होने के बाद नंबर के लिए बोली लगानी होती है। बोली प्रक्रिया आमतौर पर ऑनलाइन आयोजित होती है एवं सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को नंबर मिलता है। बोली जीतने के बाद आपको अंतिम राशि का भुगतान करना होगा एवं अपनी गाडी हेतु आवंटित नंबर प्राप्त करना होगा।