पुरानी डीजल-पेट्रोल कार में लगवाएं CNG Kit , मामूली खर्चे में हो जाएगा सारा काम, जानें – बेस्ट कंपनियों के नाम..

CNG Kit: देश में इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। इसके पीछे का कारण पेट्रोल-डीजल के बढ़ते कीमत को बताया जा रहा ह। वहीं इन वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

ऐसे में यदि आप भी अपने वाहन में सीएनजी कीट लगवाना चाहते हैं तो यह एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। सीएनजी किट लगवाना काफी सरल है। लेकिन सीएनजी किट लगाने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है। तो आइए सीएनजी किट के ब्रांड और कीमत के बारे में बात करते हैं।

भारतीय बाजार में कई ब्रांड के जीएनजी किट मौजूद : सीएनजी किट बाजार में कई ब्रांड हैं। इन ब्रांडों में कुछ ऐसे ब्रांड हैं, जिन्हें सरकार से मंजूरी नहीं मिली है। हमें कार में उसी ब्रांड की सीएनजी किट लगवा लेनी चाहिए। जिस ब्रांड को सरकार से अप्रूवल मिल गया है। अगर हम कुछ बड़े सीएनजी ब्रांड्स की बात करें तो इसमें बीआरसी, लोवाटो ऑटोगैस, लैंडी-रेन्ज़ो, यूनिटैक्स, एसकेएन, टोमास्टो, बेंडी, बुगाटी शामिल हैं।

CNG kit लगाने में कितना आएगा खर्च : सीएनजी कीट लगाने में अलग-अलग ब्रांड की अलग-अलग तरह की सीएनजी किट की कीमत अलग-अलग होगी। खैर, आम तौर पर मान लीजिए कि आपको अपनी कार में 25000 रुपये से 50000 रुपये के बीच में एक बेहतर सीएनजी किट मिल सकती है। दरअसल, कोरोनो के आने के बाद से देश में सीएनजी की कीमत तेजी से बढ़ रही है।

सीएनजी किट के लाभ और हानि : सीएनजी किट के कई फायदे हैं सीएनजी वाहन सस्ते सफर के एक बेहतर विकल्प है। माइलेज के मामलों में ये बेहतरीन है। इसके साथ ही उसके नुकसान की बात करें तो सीएनजी लगवाने पर कार की मेंटेनेंस पर अधिक ध्यान देना होता है। वहीं कई बार सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी कई समस्याएं उत्पन्न होती है।