अब Electric Car खरीदने पर मिलेगी पूरे 2.5 लाख की छूट, जानिए- कैसे मिलेगा लाभ?

डेस्क: देश में इन दिनो इलेक्ट्रिक कारों की धूम मची है, हर कोई इलेक्ट्रिक कार के बारे मे जाने के लिए बेताब है, क्योंकि पेट्रोल और डीजल की तुलना में यह कार काफी शानदार है, और अच्छा भी है, इसीलिए हर कोई डीजल-पेट्रोल वाला गाड़ी बेच कर यही कार खरीदने की सोच रहा है, वही इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति बढ़ती मांग को देखते हुए देश की कंपनियां भी एक से एक बढ़ कर इलेक्ट्रिक कार निकाल रहीं हैं।

इसी बीच चुनिंदा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों के लिए महाराष्ट्र सरकार की “Early bird benefit scheme” को 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया है, मालूम हो की इस स्कीम के तहत 4-व्हीलर सेगमेंट में सिर्फ दो मॉडल- Tata Nexon EV और Tigor EV पर फायदा मिलेगा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के तहत इन दोनों इलेक्ट्रिक कार की खरीद पर पुरे 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, EV पॉलिसी को देखते हुए जो छूट मिल रही है उसको मिलकर कुल 2.5 लाख रुपये तक का ऑफर पहुंच जाता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि महाराष्ट्र EV नीति के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर वाहन की बैटरी क्षमता के प्रति KWH के लिए 5,000 रुपये का बेसिक इंसेटिव मिलता है, जो अधिकतम 1.50 लाख दिया जाता है, इसके अलावा नीति के तहत EV खरीदारों को 31 दिसंबर, 2021 से पहले वाहन की खरीद पर “अर्ली बर्ड बेनिफिट” योजना का फायदा मिला, जिसे अब 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया है।

आपको बता दें कि नेक्सन EV के क्वालीफाइंग वेरिएंट के खरीदारों को 2.5 लाख रुपये की छूट मिलती है, वह छूट के तौर पर 1.5 लाख रुपये और “अर्ली बर्ड इंसेंटिव” के लिए 1 लाख रुपये जिससे वाहन की कीमत में भारी कमी आई। साथ ही साथ, Tigor EV के सभी वेरिएंट्स पर सब्सिडी मिल रहा है और अब एडिशनल अर्ली बर्ड बेनिफिट के साथ बेचे जा रहे हैं।