मत करिए Tata की गाड़ी- Punch में फिर लगी आग! ग्राहक बोला, ‘बंद करिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग का दावा’

Tata Punch : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से टाटा पंच (Tata Punch) में आग लगने का मामला सामने आया है। पिछले एक महीने में टाटा पंच एसयूवी में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘5 स्टार सेफ्टी का दावा बंद करो’। हालांकि अभी तक एसयूवी में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें कि टाटा पंच कंपनी के पोर्टफोलियो में इकलौता मॉडल है जिसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

क्या है मामला: शिवम जावला नाम के यूजर ने 20 मई को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि टाटा पंच का बोनट उड़कर खुल गया है और आग लगने से इंजन कंपार्टमेंट बुरी तरह जलकर खाक हो गया है. इस वीडियो पोस्ट में यूजर ने टाटा मोटर्स को टैग करते हुए लिखा, “टाटा मोटर्स, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग का दावा करना बंद करो, मेरी एक साल पुरानी टाटा पंच कार में आग लग गई। टाटा भरोसा तोड़ रही है।” शिवम ने ये बातें अंग्रेजी में लिखी हैं, जिनका हिंदी में अनुवाद यहां किया गया है।

इस वीडियो के पोस्ट होने के तुरंत बाद, टाटा कार्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने शिवम से संपर्क किया और उनसे डायरेक्ट मैसेज (डीएम) के माध्यम से अपने प्राथमिक और वैकल्पिक संपर्क नंबर, ईमेल आईडी और डीलर विवरण साझा करने के लिए कहा। कंपनी के हैंडल से बताया गया कि, जल्द ही इस मामले में उनसे संपर्क किया जाएगा.

इस मामले में आज तक ने शिवम से संपर्क किया और उन्होंने बताया कि, ”पिछले दिनों उनके पिता इस एसयूवी को चला रहे थे और अचानक सामने के बोनट से धुआं निकलने लगा. जब उन्होंने गाड़ी रोकी तो उन्होंने देखा कि एसयूवी के बोनट में आग लगी हुई थी.” ” स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक इंजन कंपार्टमेंट बुरी तरह जल चुका था।

शिवम कहते हैं, ‘उन्होंने 15 जनवरी 2022 को गाजियाबाद से यह कार खरीदी थी। अब तक यह कार करीब 23 हजार किलोमीटर चल चुकी है और अब तक सिर्फ 3 सर्विसिंग हुई है।’ कार मालिक का यह भी कहना है कि, ‘उन्होंने इस एसयूवी को सिर्फ इसलिए खरीदा था क्योंकि यह बेहतर सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। इसके अलावा उन्होंने अपनी गाड़ी में किसी भी तरह के आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज का इस्तेमाल नहीं किया है।’

क्या है आग लगने का कारण : फिलहाल टाटा पंच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, शिवम कहते हैं, ‘टाटा मोटर्स के स्थानीय सर्विस सेंटर ने जब गाड़ी की जांच कराई तो उन्होंने बताया कि एसयूवी के अगले हिस्से में एक ‘बोरा’ फंसा हुआ है, जिससे घर्षण के कारण आग लग गई है।’ आज तक ने इस मामले में कंपनी से संपर्क करने की भी कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक टाटा मोटर्स की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है.