Epluto 7G Pro Electric Scooter : 1 लाख से भी कम कीमत में मिल रहा है ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

Epluto 7G Pro Electric Scooter : हैदराबाद की ऑटोमोबाइल कंपनी प्योर ईवी ने अपनी ईप्लूटो 7जी प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च कर दिया है और खबरों के मुताबिक ये स्कूटर बाजार में पहले से ही मौजूद ओला s1 एयर को टक्कर देने के लिए तैयार हैं।

ईप्लूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

हैदराबाद की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी ने बाजार में अपना ईप्लूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। हालांकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी कीमत को लेकर भी काफी चर्चा में है क्योंकि इसकी कीमत ₹100000 से भी कम तय की गई है जिसके चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 94,999 रुपए ex-showroom तय की गई है। ईप्लूटो 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है तथा डीलरशिप के द्वारा अब सभी ग्राहक इसकी बुकिंग कर सकते हैं और जल्द ही बाजार में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

ईप्लूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

ईप्लूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स बात की जाए यह निम्नलिखित हैं-:

  • इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर मेट ब्लैक, ग्रे और वाइट में लांच किया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलइडी हेडलैंप और एलइडी डीआरएल की सुविधा को शामिल किया गया है।
  • ईप्लूटो 7g प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को AIS 156 की मान्यता है और इसमें 3kwh बैटरी की सुविधा दी गई है जिसे 1.5kwh इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 100 से 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइटिंग मोड भी शामिल किए गए हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत को देखते हुए सभी इसे खरीदने के लिए बेताब है। ईप्लूटो प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला s1 एयर को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।