लुक्स में कमाल…फीचर्स में शानदर…ये है देश की सबसे धाकड़ EV- अब Honda Activa को भूल जाएंगे लोग…..

Enigma Electric Scooters Launch EV: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एनिग्मा ने GT 450 और Crinck V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (EV) के हाई स्पीड वेरिएंट लॉन्च भी कर दिए हैं। इनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 89,000 रुपये और 94,000 रुपये तक रखी गई है। ग्राहक एनिग्मा शोरूम और चुनिंदा ग्रीव्स कॉटन आउटलेट पर जाकर ये E-स्कूटर खरीद सकते हैं। कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के हिसाब से एनिग्मा भारत में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की Online बिक्री भी जल्द शुरू करने वाली है। लुक के मामले में दोनों ई स्कूटर्स काफी ट्रेंडी हैं और इस कीमत पर ग्राहकों को ये बढ़िया फीचर्स भी देते हैं।

एनिग्मा ने GT 450 Pro के साथ 40 AH लिथियम-आयन बैटरी दी है और इसकी रेंज 120 km/चार्ज होने का दावा भी किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 60 km/घंटा है और 10 एंपियर के चार्जर से इसे 3.5 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है। ये E-स्कूटर 200 kg तक भार उठा सकता है। एनिग्मा crinc V1 को 36 AAH लिथियम-आयन बैटरी मिली है जो फुल चार्ज में 140km तक रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 70 km/घंटा है और ये 210kg तक भार वहन कर सकती है। इसकी चार्जिंग दोनों की समान है।

फीचर्स भी है दोनों के जोरदार : एनिग्मा GT 450 Pro और Cricnk V1 को अच्छे फीचर्स मिले हैं। इनमें से GT 450 Pro के अगले पहिये में डिस्क और पिछले में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं, वहीं Crinck V1 के दोनों पहियों में कंपनी ने डिस्क ब्रेक्स लगाए हैं। एनिग्मा के ये दोनों ई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कुल 6 रंगों में उपलब्ध कराए गए हैं जिनमें ग्रे, गोल्ड, व्हाइट, सिल्वर, ब्लू और मैट ब्लैक भी शामिल हैं। कंपनी ने यह पुष्टि भी कर दी है कि GT 450 Pro फेम2 पॉलिसी के अंदर आती है, कहने का मतलब यह है ग्राहकों को इस E-स्कूटर पर सब्सिडी मिलेगी।