देश में आधी कीमत में मिलेगी Electric Vehicle- एलन मस्क और मुकेश अंबानी मिलकर बनाएंगे गाड़ी…

Tesla Reliance JV : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ रहा है. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के मामले में टाटा मोटर्स सबसे आगे हैं। लेकिन, अब टाटा मोटर्स को इस मामले में चुनौती मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के लिए जॉइंट वेंचर बनाने की कोशिश कर रहे है।

इस मामले में एलन मस्क की बात रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी से हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला ने अपने जर्मन प्लांट में भारत के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा भारत में अपने नए प्लांट लगाने के लिए वह कई जगह का मुआयना भी कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 1 महीने से एलन मस्क की कंपनी टेस्ला और रिलायंस जियो के बीच बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि अब तक इस बारे में रिलायंस की भूमिका को फाइनल नहीं किया गया है।

लेकिन वह टेस्ला के लिए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और इससे जुड़ा इकोसिस्टम तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। फिलहाल ,महाराष्ट्र और गुजरात ने टेस्ला को आकर्षक ऑफर दिए हैं और अभी तेलंगाना सरकार से भी बात चल रही है। इस पर 2-3 अरब डॉलर का निवेश हो सकता है।

टाटा को मिलेगी टक्कर

भारत सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल की इंपॉर्टेंट ड्यूटी काम करने के बारे में प्रस्ताव जारी किया था। इसके बाद टेस्ला के लिए भारत में आने के दरवाजे खुल चुके हैं। 2023 में रिलायंस ने हाइड्रोजन से चलने वाला देश का पहला हैवी-ड्यूटी ट्रक लॉन्च करने के लिए अशोक लीलैंड के साथ हाथ मिलाया था। साथ ही कंपनी की ईवी के लिए रिमूवल और स्वैपेबल बैटरीज बनाने की भी योजना है। फिलहाल भारत का ईवी बाजार अभी छोटा है, लेकिन ये तेजी से ग्रोथ कर रहा है।

आपको बता दें कि साल 2023 में भारत में कार बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी केवल 2% थी जो 2030 तक 30% होने की संभावना है। फिलहाल भारत में ईवी सेक्टर में टाटा मोटर्स का पहला नंबर है। जबकि जनवरी में वियतनाम की Vinfast कंपनी ने भारत में 2 अरब डॉलर का निवेश करने को कहा था। इसका मतलब टाटा मोटर्स को भविष्य में कई देशी-विदेशी कंपनियों से टक्कर मिल सकती है। हाल ही में चीन की सबसे बड़ी कंपनी BYD ने भी भारत मे अपनी कई EV कार लॉन्च की है।