EV : पेट्रोल-डीजल से कम कीमत में खरीदें इलेक्ट्रिक व्हीकल, पॅालिसी में हुआ बदलाव

EV : अब धीरे-धीरे सर्दी का मौसम शुरू हो रहा है और ठंड के मौसम में प्रदूषण को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा समस्या सामने आती है। दिल्ली NCR में होने वाले सबसे ज्यादा प्रदूषण का कारण पेट्रोल और डीजल से चलने वाले व्हीकल को ही माना जा रहा है।

इसी को देखते हुए सरकार जल्द ही एक पॉलिसी लेकर आने वाली है जिससे राजधानी में होने वाले प्रदूषण को काम किया जा सकेगा। सरकार की इस पॉलिसी के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की कीमत पेट्रोल और डीजल से भी काम हो जाएगी। दरअसल इस बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई कार्यक्रमों में बात भी कर चुके हैं। सरकारी सूत्रों से पता चला है कि नए साल से सरकार इस पॉलिसी को लागू कर सकती है ताकि आम जनता आसानी से इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) खरीद सके।

कम कीमत में मिलेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कई बार ऐसा कहा है कि एक पॉलिसी के द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की कीमत इतनी कम हो जाएगी कि उसे कोई भी आम आदमी खरीद सकता है और इसके साथ ही चार्जिंग सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा। जानकारी मिली है कि 2024 के चुनाव से पहले इन दोनों कामों को सरकार करना चाहती है ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 2024 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कारोबार में क्रांति लाने का विचार है और देश के प्रमुख राजमार्गों (National Highways) पर 600 चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम भी पूरा होगा। चार्जिंग पॉइंट लगाने को लेकर सरकार टेंडर जारी करने वाली है। जिसके साथ नया साल शुरू होने से पहले देश के मुख्य राजमार्गों पर चार्जिंग पॉइंट लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा।

पेट्रोल डीजल वाले वाहनों से कम होगा खर्च

एक तरफ इलेक्ट्रिक व्हीकल(EV) चलने से देश में प्रदूषण कम हो जाएगा और दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों से खर्च भी कम आएगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का खर्च पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों से आधा हो जाएगा। सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ इलेक्ट्रिक कारें तो ऐसी होंगी जिनकी कास्ट ₹2 प्रति किलोमीटर आएगी।

कई बार टीवी चैनल पर आए इंटरव्यू और सभाओं के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस बारे में बात कर चुके हैं। लेकिन इस फैसले को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसीलिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) खरीदने वाली जनता इस चिंता में है कि सरकार कब नई पॉलिसी लाने वाली है? ताकि वह जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक खरीद सके।