Electric Vehicle पर टूट पड़े लोग- मई में बिक गए 1.5 लाख EV जानें – कौन कंपनी रही टॉप पर…

Electric vehicle sales in May : भारतीय कार मार्केट में लगातार एक से बढ़कर एक और शानदार गाड़ियां कंपनियों द्वारा पेश किया जा रहा है. लोग भी बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर परेशान है. ऐसे यह एक अच्छा ऑप्शन भी बन चुकी है. जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे है. तो आइए जानते है कि, पिछले महीनें यानी मई 2023 में कौन सि कंपनी के कुल कितने कारों की बिक्री हुई.

1 . मई 2023 की बात करें तो इस महीनें सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री टाटा मोटर्स की है. जानकारी के मुताबिक टाटा कंपनी ने पिछले महीने यानी मई में 5,822 से अधिक यूनिट्स इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री की है. इन गाड़ियों में टाटा टिगोर, टाटा नेक्सन ईवी प्राइम/मैक्स और टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार है.

2 . भारतीय कार बाजार में मई 2023 में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों एमजी इंडिया कंपनी रही. कंपनी ने पिछले महीने यानी मई 2023 में लगभग 437 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री की है. जिसमे सबसे ज्यादा एमजी कॉमेट और ZS इलेक्ट्रिक कारें है.

3 . वही पिछले महीने मई में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री की सूची में तीसरे नंबर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का नाम है. कंपनी ने मई में 364 से अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री की है. हालांकि महिंद्रा मौजूदा समय में अपनी इलेक्ट्रिक कार SUV 400 की बिक्री काफी तेज की है.

4 . जबकि चौथें नंबर पर सिट्रोएन का नाम है. कंपनी मई महीने में अपनी 308 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेलिंग की. हालांकि इस समय कंपनी के पोर्टफोलियो में EC3 इलेक्ट्रिक कार अपनी जहग बनाए हुए है.

5 . सूची में अगला नंबर हुंडई का है. बता दें कि हुंडई इस समय भारतीय कार बाजार में अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों जिसमें पहली आयोनिक 5 और हुंडई कोना की अच्छी सेलिंग की है. पिछले महीने कंपनी163 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की है.

6 . इसके अलावा मई में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री की सूची में अगला नंबर बीवाईडी का है. कंपनी भारतीय बाजार में अपनी ई6 इलेक्ट्रिक और अट्टो-3 कार की शानदार बिक्री की है. जहां पिछले महीनें कंपनी ने लगभग 138 यूनिट्स की बिक्री कर ली.