दिलों पर राज करने आ गई शानदार Electric Scooter, सिंगल चार्ज में चलेगी 120Km, दाम बहुत कम

डेस्क : Electric Scooter की डिमांड दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही है, डेली कम्यूटर के तौर पर ये वाहन सबसे सस्ते माने जा रहे हैं। ग्राहकों की रूचि को देखते हुए जहां बड़े-बड़े कंपनियां इस सेग्मेंट में नए मॉडल पेश कर रहे हैं, वहीं स्टार्टअप्स ने इस बिजनेस में और बूम ला दिया है।

इसी बीच फ्रांस बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर LVNENG ने एक नया शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर S6 को पेश किया है। यह स्कूटर दिखने में जितना अच्छा है, उससे कहीं ज्यादा अच्छा इसका फीचर्स है। LVNENG S6 कोई आम स्कूटर नहीं है बल्कि ये प्रीमियम फीचर्स से लैस है, इसमें LED लाइटिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पॉड, कीलेस स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक इम्मोबिलाइज़र जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी ने इस स्कूटर के डिज़ाइन को रेट्रो लुक देते हुए इसे प्रीमियम ट्च दिया है, ये स्कूटर रिमोट कंट्रोल सिस्टम और डबल लेयर सीट के साथ आती है। कंपनी ने इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4000w की क्षमता का Bosch इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है, इसके अलावा ये स्कूटर 60V32Ah की क्षमता के दो बैटरी पैक के साथ आती है, ये लिथियम आईऑन बैटरी LG से लिया गया है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस स्कूटर मे इस्तेमाल की गई बैटरी के लिए कंपनी दो साल की वारंटी दे रही है। ये स्कूटर Vespa मॉडल पर बेस्ड है और इसे एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है। इस स्कूटर की कीमत 6,383 डॉलर तय की गई है।