गाड़ी चालकों के लिए जरूरी खबर! अब होगा पूरे 2 लाख रुपए का फायदा, जानें क्या है सरकार का फैसला?

डेस्क : केंद्र सरकार ने “हिट एंड रन” मामले को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अब सड़क हादसे में अब पीड़ित की मृत्यु पर परिजनों को 8 गुना ज्यादा मुआवजा मिलेगा। 1 अप्रैल से आठ गुना बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जा रहा है,  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जिसमें गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को दी जाने वाली मुआवजा राशि भी 12,500 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि योजना का नाम “हिट एंड रन” मोटर दुर्घटना योजना के पीड़ितों को मुआवजा, 2022 होगा, और यह एक अप्रैल 2022 से प्रभावी होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय ने कहा कि मोटर दुर्घटना के पीड़ितों को मुआवजा देने संबंधी अधिसूचना 25 फरवरी 2022 को जारी की गई है जिसमें क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि की गई है।

आपको बता दे की यह राशि गंभीर रूप से घायलों के लिए बढ़ाकर 50,000 रुपये और मौत के मामले में वर्तमान के 25,000 रुपये से बढ़ाकर 2,00,000 लाख रुपये कर दी गई है, यह योजना 1 अप्रैल 2022 से क्षतिपूर्ति योजना, 1989 का स्थान लेगी। वही मुआवजे के लिए आवेदन और पीड़ितों को भुगतान जारी करने की प्रक्रिया के लिए भी समयसीमा तय कर दी गई है। सड़क परिवहन मंत्रालय के नए नियम के मुताबिक, पीड़ित और उसके परिवार वालों को मुआवजे की राशि 3 महीने के अंदर उनके बैंक अकाउंट में पहुंचा दी जाएगी। मोटर वाहन एक्सीडेंट फंड फंड के अनुसार, पीड़ित परिवार को तत्काल मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा जिससे मुआवजा देने में किसी भी तरह की कोई रुकावट न आए।