क्या दोपहिया वाहनों के लिए भी देना पड़ता है Toll Tax? जानें – क्या हैं आपके अधिकार?

Toll Tax : देश में हाईवे पर वाहन लेकर यात्रा करने से टोल टैक्स देने का प्रावधान है। हालांकि सरकार अब इस को लेकर फास्टैग की व्यवस्था लागू कर दी है। इससे टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति नहीं बनने के साथ-साथ आसानी से टोल टैक्स वसूल लिया जाता है।

लेकिन अब आपके मन में एक सवाल जरूर होता होगा कि हाईवे पर सिर्फ चार पहिया या उससे बड़ी गाड़ियों से ही टोल टैक्स वसूला जाता है या फिर यह नियम बाइक के लिए भी लागू होता है। दरअसल, टोल टैक्स से जुड़े कई नियम हैं। ऐसे में कई बार जानकारी के अभाव में आम लोगों को कठिनाइयों से भी गुजरना पड़ जाता है। ऐसे में आइए आज हम इसे संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे।

क्या बाइक के लिए भी लगता है टोल टैक्स

बाइक से यात्रा करते समय कोई भी आपसे टोल टैक्स नहीं वसूल सकता। इसका कारण यह है कि बाइक खरीदते समय ही रजिस्ट्रेशन के साथ आपसे कुछ रकम ले ली जाती है, जो बाइक की आरसी खत्म होने तक वैध रहती है। ऐसे में अब न तो बाइक में किसी तरह के फास्ट टैग की जरूरत है और न ही टोल नाके से गुजरते समय टोल चुकाने की।

क्या है बाइक सवारों का अधिकार

गलत तरीके से वसूले गए टोल के खिलाफ आप सभी दस्तावेजों के साथ उपभोक्ता फोरम में अपील भी कर सकते हैं। यह एक तरह से धोखाधड़ी का मामला है क्योंकि आप पहले ही टोल का भुगतान कर चुके हैं और ऐसे में अगर आपसे टोल लिया जाता है तो यह अपराध की श्रेणी में आता है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति अपनी स्वाभिमान के साथ शिकायत दर्ज कर सकता है।