इंतजार हुआ खत्म…. इस दिन से शुरू होगी OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, मिलेगी 165km की रेंज, कीमत बस इतनी..

Ola S1 AIR : बेंगलुरु पर आधारित ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सीरीज S1 को फरवरी में अपडेट किया था. ओला की इस सीरीज में S1 एयर, S1 और S1 प्रो शामिल हैं. अब कंपनी S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी इस महीने जुलाई से शुरू कर देगी और इस बारे ने इस कंपनी के सीईओ भविष्य अग्रवाल ने अपने ट्विटर पर खुद ये जानकारी दी है.

Ola S1 AIR Battery : ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 बैटरी रेंज 2, 3 और 4 किलोवाट की बैटरी रेंज में मिलते हैं और ये सभी बैटरी अलग-अलग किलोमीटर की रेंज उपलब्ध कराती हैं. ये बैटरी पैक क्रमशः 85, 125 और 165 किमी की रेंज देते हैं. और इसमें तीन राइडिंग मोड नॉर्मल, स्पोर्ट्स और ईको मोड्स भी दिए गए हैं.

Ola S1 AIR Performance : इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ४.5KWH की बैटरी दी गयी है जो 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है. कंपनी इसके अलग-अलग वेरिएन्ट को साढ़े 4 घंटे से लेकर साढ़े 6 घंटे में चार्ज होने का दवा करती है और इसमें मूव ओस 3.0 कनेक्टिविटी के साथ में 7 इंच का TFT टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मौजूद है.

Ola S1 AIR Price : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम में कीमत 84999 रुपये से शरू होती है और ये 1.10 लाख रुपये तक जाती है. इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू हो गयी हैं और इस महीने जुलाई से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी.

मुकाबला: ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला एथर 450X, ओकिनावा, हीरो इलेक्ट्रिक और अन्य कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा.