CNG Kit : पेट्रोल गाड़ी को CNG में कन्वर्ट कराएं, मिलेगी भरपूर माइलेज, जानें- कितना खर्चा होगा…

CNG Car लोगों को पहले से ही पसंद थी. फिर भी लोग पेट्रोल कर से चलते थे, लेकिन इन दिनों पेट्रोल की कीमत इतनी बढ़ चुकी है कि लोगों का जेब ढीली पड़ रहा है. यही एक वजह है कि, लोग अब पेट्रोल कार से मुंह मोड़ कर सीएनजी कार (CNG Car) की ओर झुक रहे हैं.

हालांकि अलग-अलग कंपनियों अब पेट्रोल वाली कारों में सीएनजी किट लगाने का ऑप्शन दे रही है. ऐसे में अगर आप अपने कार में सीएनजी किट लगवाने का प्लानिंग कर रहे हैं, तो कुछ सवालों का जवाब आपको जरूर पता होना चाहिए. वरना आपको बाद में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

किन कारों में लगता है CNG Kit

सबसे पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि सीएनजी किट (CNG KIT) किन कारों में लगाया जा सकता है? दरअसल भारत सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश में यह कहा गया है कि, केवल 3.5 टन से कम वजन के गाड़ियों में सीएनजी किट लगाया जा सकता है. इसका मतलब है कि आप किट लगवाने से पहले आपको अपने कार की वजन के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए.

इन बातो का रखें खास ख्याल

केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के मुताबिक अगर आपकी कार का वजन उतना है, तो आप आसानी से अपने कार में CNG Kit लगवा सकते हैं. लेकिन सीएनजी किट लगवाने से पहले आपको ध्यान रखना होगा कि आप कट केवल अथॉरिटी लीडर से ही खरीदें किसी दुकान या फिर गलत जगह से ना खरीदें और किट खरीदते समय आपको पक्का बिल जरूर ले लेना चाहिए.

CNG Kit लगवाने में आता है इतना खर्च

मार्केट में कार में CNG Kit लगवाने के लिए लगभग 25000 से ₹45000 का खर्च आता है. अगर आप KIT खरीद रहे हैं तो आप कट को वही चेक करवा ले, ताकि इस बात की जानकारी हो सके क्रिकेट में किसी भी तरह की कोई खराबी नहीं है.

CNG Kit का क्या फायदा और नुकसान?

जाहिर सी बात है अगर कोई चीज फायदे की होती है तो वह नुकसान की भी होती है. इसीलिए अगर आप पेट्रोल कर को सीएनजी में बदलते हैं, तो आपको सीएनजी कम कीमत में आसानी से बेहतर माइलेज दे देती है. लेकिन अगर आप पहले से ही कंपनी से CNG Kit वाली कर खरीद लिए हैं. तो अगर आप दोबारा से बाहर किट लगवाते हैं, तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.