Tata Nexon को टक्कर देने आ गई MG ZS EV Excite, देखें – कीमत और रेंज..

MG ZS EV : MG Motor India ने भारत में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV MG ZS EV Facelift का बेस वेरिएंट जेडएस ईवी एक्साइट लॉन्च किया है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स को टक्कर देगी। 2022 MG ZS EV एक्साइट बेस वेरिएंट की कीमत 22.58 लाख रुपये है। कंपनी ने इस साल के शुरुआती महीनों में ही 21.99 लाख रुपये की कीमत के साथ इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी, लेकिन अब बिक्री शुरू करने की घोषणा करके इसकी कीमतों में वृद्धि की है।

MG Motor India ने इस साल नया MG ZS EV Facelift दो विशेष वेरिएंट Excited and Exclusive में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 21.99 लाख रुपये से 25.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जबकि MG ZS EV ट्रिम बेचा जा रहा था, बेस वेरिएंट MG ZS EV एक्साइट नहीं था। अब कंपनी ने बेस वेरिएंट एक्साइट को लॉन्च करने की घोषणा करते हुए इसकी कीमत भी बढ़ाकर 22.58 लाख रुपये कर दी है। इसके साथ ही टॉप वेरिएंट MG ZS EV एक्सक्लूसिव को भी 61,000 रुपये बढ़ाकर 26.49 लाख रुपये कर दिया गया है।

शानदार बैटरी रेंज और विशेषताएं : आपको बता दें कि MG ZS EV Exi के साथ-साथ Exclusive Variants 50.3 kWh बैटरी पैक के साथ आता है जिसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 461 किमी तक की रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की इलेक्ट्रिक मोटर 174 bhp की पावर और 280 Nm का टार्क जनरेट कर सकती है। आप इस इलेक्ट्रिक कार को MG से 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से महज 8.5 सेकेंड में चला सकते हैं।

इलेक्ट्रिक एसयूवी बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर सहित कई मानक और सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है। आपको बता दें कि MG ZS EV का मुकाबला Tata Nexon EV Max से है, जिसकी कीमत 18.34 लाख रुपये से लेकर 20.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।