क्या आप कार के कम माइलेज से परेशान है? तो रखें इन 4 बातों का ध्यान! पा सकते है आप भी छुटकारा…

How To Increase Car Mileage : कार चाहे पेट्रोल की डीजल की क्या cng की सभी लोग माइलेज पर नजर बड़ा के बैठे रहते हैं क्या होता है कभी कार अचानक कम माइलेज देने लगती है और बजट ऊपर जाने लगता है. जाहिर सी बात है अगर कार कम बजट में अधिक माइलेज तो लोग खुश रहते हैं वहीं अगर कार कम माइलेज दे और बजट ज्यादा ले तो लोगों को परेशानी तो होगी.

खैर यह बात तो साधारण सी है लेकिन इस परेशानी से कैसे बाहर निकला जाए उसे बहुत कम लोगों को ही पता है इसीलिए आज यह समझना जरूरी हो गया है कि आपकी कार कैसे कम बजट में अधिक माइलेज दे. अगर आपको भी अपनी कार को लेकर परेशान हैं तो आपको जरूर गौर करना चाहिए. सबसे पहली बात कोई भी गाड़ी हो छोटी से छोटी बातों पर ध्यान रखेंगे तो वह लंबे समय तक चलेगी चलती ही नहीं बल्कि अच्छी माइलेज भी देगी तो आइए आज हम इन छोटी बातों पर गौर करते हैं.

कार का समय पर सर्विस करवाते रहें. : कार को हमेशा सही समय पर सर्विस करवाते रहना चाहिए वही अगर लंबे समय तक कार्य का सर्विस ना हो तो कार ईंधन खपत अधिक कर देती है और माइलेज कम देने लगती है. क्योंकि इंजन आयल पुराना होने लगता है साथ में कई अन्य पार्ट्स भी काम कम करने लगते हैं जिसके चलते कार माइलेज कम देने लगती हैं और कार की लाइफ कम होने लगती है.

टायरों में हवा का प्रेशर जरूर देखें : टायरों में हवा का प्रेशर समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए. टायरों में अगर हवा कम रखेंगे तो गर्मी के दिनों में इसका सबसे ज्यादा असर पड़ता है और यह सर आपके इंजन पर पड़ता है जिसकी वजह से आपकी कार कम माइलेज देने लगती है. इसके अलावा तीन नुकसान इसके और हैं एक तो टायर जल्दी किस जाते हैं दूसरा कम माइलेज देने लगती है कार इंजन लाइफ कम होने लगती है.

रास्ते की सही जानकारी : यदि आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहां आपको कम समय में पहुंचना है और आपको रास्ते की जानकारी नहीं है. जो आपके लिए एक मुसीबत खड़ी कर सकती है ऐसे में समझदारी यही होगी कि आप उस रास्ते का सही जानकारी लें ताकि आप भटकने से बचें और सही समय पर बिना नुकसान के अपने कार्य के साथ सुरक्षित स्थान पर पहुंच सके चाहे आप इसकी सहायता के लिए जीपीएस की मदद ले सकते हैं.

ओवर लोडिंग से बचे. : कार में अगर आप ओवर लोडिंग करने की सोच रहे हैं या बार-बार ओवरलोडिंग कर रहे हैं तो इससे सावधान हो जाएं नहीं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि जब कंपनियां किसी भी कार्य को लॉन्च करती है तो उसका निर्धारित वजन यानी कैपेसिटी जरूर बताती है कार में 6 से 7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं. लेकिन आजकल लोग एक कार में कम से कम 8 से 10 लोगों को बैठा कर ले आते जाते हैं जिसका सीधा सरकार की जन पर पड़ता है अगर आप भी ऐसा ही कुछ कर रहे हैं तो इन गलतियों से जरूर बचे.