ये Electric Scooter खरीदने पर मिलेगा थाईलैंड जाने का मौका, जानिए- क्या है ऑफर…

Okaya Electric Scooter ने अपने ग्राहकों के लिए नई योजना की घोषणा की है। बता दें कि यह नई योजना 31 जुलाई 2023 तक मान्य है। इस योजना के अंतर्गत Faast Series स्कूटर को खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षक कैशबैक पुरस्कार मिलेंगे। साथ ही लकी विनर को थाईलैंड की आकर्षक ट्रिप पर जाने का सुनहरा मौका भी मिल सकता है। बता दें कि यह ट्रिप 4 दिन और 3 रात की होने वाली है जिसका खर्च लगभग ₹50000 है।

साथ ही कैशबैक के रूप में ग्राहक ₹5000, ₹2000, ₹1500, ₹1000 और ₹500 भी जीत सकते हैं तथा कुछ भाग्यशाली विजेता को थाईलैंड की यात्रा करने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा जिसका खर्च लगभग ₹50000 होगा जो कि कंपनी उठाएगी।

दरअसल इस ऑफर में भाग लेने के लिए ग्राहकों को Okaya Faast Series का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना होगा। जिसमें कि Faast F4, Faast F3, F2B और F2T मॉडल सम्मिलित है। हाल ही में वाहन निर्माता कंपनी ने Fame 2 योजना के तहत भारत सरकार द्वारा सब्सिडी में कटौती के कारण अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में इजाफा करने का भी ऐलान किया है। ओकाया इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपने एक आधिकारिक रिलीज में बताया है कि ओकाया फास्ट सीरीज (Okaya Faast Series) के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरो की कीमत में इजाफा कर दिया गया है।

Okaya Faast F4 का प्राइस

अपने आधिकारिक बयान में ओकाया कंपनी ने बताया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सरकार सब्सिडी में कटौती करने के पश्चात कीमतों में बढ़ोतरी करना जरूरी था। वही Okaya Faast F4 की कीमत पहले ₹1,13,999 थी जो कि अब बढ़कर ₹1,39,951 हो गई है। वही Faast f3 की कीमत जो पहले ₹1,04,999 थी अब वह ₹1,29,948 हो गई है इसी प्रकार Faast f2b की कीमत पहले ₹94,999 थी वह अब ₹1,10,745 हो गई है तथा Faast F2T की कीमत अब ₹1,07,903 हो गई है जबकि पहले यह मात्र 91,999 रुपए में खरीदा जा सकता था।

वाहन निर्माता कंपनी ने बताया कि Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर पहले ग्राहकों को ₹60000 की सब्सिडी मिलती थी। परंतु सब्सिडी में कटौती के कारण अब अधिकतम सब्सिडी राशि ₹22500 हो गई है जिसके बाद संपूर्ण मूल्य निर्धारण रणनीति प्रभावित हुई है।