3 लाख से भी कम में खरीदें Maruti Swift! यहां मिलेगी बेस्ट डील, जानें- विस्तार से..

Maruti Used Cars : भारतीय मार्केट में दिन-प्रतिदिन कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में जिन लोगों के पास कम बजट है वो लोग पुरानी कारों (Used Cars) की ओर रुख कर रहे है. क्योंकि इंटरनेट पर कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जो सस्ते दामों में अच्छी गाड़ी उपलब्ध करवा देती है.

ऐसे में अगर आप भी सेकंड हैंड गाड़ी (Second Hand Car) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. दरअसल, इस आर्टिकल में आपको 3 लाख से कम में आने वाली Maruti की कार के बारे में बताएंगे, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.

Maruti Suzuki Wagon R 1.0 VXI 2014

Spinny वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, 2014 Maruti Suzuki Wagon R 1.0 VXI कार की डिमांड 2.99 लाख रुपये रखी है. Maruti की ये यह कार लाल कलर में उपलब्ध है, यह 1st Owner मॉडल है. इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है, कार कुल 30,000Km तक चली है. इसका Insurance नवंबर 2025 तक वैलिड रहेगा.

Maruti Suzuki Swift LXI 2013

Spinny वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, 2013 मॉडल की Maruti Suzuki Swift LXI गाड़ी की डिमांड 3 लाख रखी है. Maruti की ये कार सिल्वर कलर में उपलब्ध है, यह 1st Owner मॉडल है. इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है, कार कुल 67,000Km तक चली है. इसका Insurance नवंबर 2025 तक वैलिड रहेगा, यह पेट्रोल मॉडल है.