महज 1.5 लाख देकर अपने घर ले आएं Hyundai की पावरफुल Creta, देखिए – दमदार माइलेज और फीचर्स..

Hyundai Creta : भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही मिडसाइज एसयूवी की भी काफी डिमांड है। इस ऑटोमोबाइल सेक्टर में ह्यूंदै क्रेटा का क्रेज लोगों में काफी बढ़ गया है। आपको बता दें बीते 7 सालों से यानी 2015 से क्रेटा अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग है।

जिसके बाद अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल जल्दी ही लॉन्च करेगी। पर अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं यदि आप अगर इन दिनों ह्यूंदै क्रेटा खरीदने का मन बना रहे हैं और एकमुश्त पेमेंट करने की जगह कुछ अमाउंट का डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है। इस रिपोर्ट में हम आपको सभी डिटेल्स से अवगत कराएंगे।

10.44 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत : सबसे पहले आपको इस गाड़ी की कीमत और इसकी खासियत के बारे में बताते हैं। ह्यूंदै क्रेटा को E, EX, S, S+, SX Executive, SX और SX(O) जैसे ट्रिम लेवल के कुल 27 वेरिएंट्स में मार्केट में उतारा गया है। इनकी शुरुवाती कीमत है 10.44 लाख रुपये। ये मॉडल की कीमत 10.44 लाख से लेकर 18.18 लाख रुपये तक है।

इस एसयूवी को डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जो 1497 cc तक का है। ये गाड़ी मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी पेश की गई है। ये गाड़ी आपको 16.8 kmpl की माइलेज दे सकती है। इसके अलावा ह्यूंदै क्रेटा में स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स की भरमार है। अब हम आपको टॉप सेलिंग ह्यूंदै क्रेटा के टॉप सेलिंग मॉडल में से एक क्रेटा एस पेट्रोल वेरिएंट और उसके फाइनैंस के बारे में जानकारी देंगे।

Hyundai Creta S Petrol Car Laon EMI Downpayment Details : देश की टॉप सेलिंग मिडसाइज एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा के बेस्ट सेलिंग वेरिएंट में से एक क्रेटा एस पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.61 लाख रुपये और इसे ऑन रोड लाते लाते 14.58 लाख रुपये पड़ जायेंगे। यदि आप ह्यूंदै क्रेटा एस पेट्रोल मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो कार देखो कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 1.5 लाख रुपये डाउनपेमेंट (प्रोसेसिंग फी, ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की किस्त) की भरपाई करनी होगी।

मालूम हो इसके अलावा से ब्याज दर 9% लगेगा। जिसके बाद आपको 13,08,169 रुपये लोन मिलेगा, और ये 5 साल की अवधि में चुकानी होगी। यानी अगले 5 साल तक के लिए आपको 27,155 रुपये मासिक किस्त, यानी ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। क्रेटा के इस टॉप सेलिंग वेरिएंट पर आपको करीब 3.21 लाख रुपये ब्याज के रूप में देने होंगे।