महज 18 हजार के डाउन पेमेंट पर अपने घर लाएं Hero Splendor+, जानें- फीचर्स और माइलेज

Hero Splendor+ : भारत की टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से पेश की जाने वाली हीरो स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। हीरो स्प्लेंडर के कई मॉडल मार्केट में है जिनमें Hero Splendor Plus, Super Splendor, Splendor Plus XTEC और Super Splendor XTEC शामिल है।

लेकिन इनमे से सबसे ज्यादा Hero का Splendor Plus मॉडल ही लोगों द्वारा ज्यादा खरीदा जाता है। इस मॉडल की शुरुआती कीमत 74,000 रुपये के करीब है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 75,000 रुपये है। देश के कई लोग ऐसे हैं जो बाइक खरीदना तो चाहते हैं लेकिन उनके पास बजट नहीं है। ऐसे में वे कम डाउन पेमेंट और आसान EMI से इसे खरीद कर अपना बना सकते है। आइये जानते है इसकी DP और EMI के बारे में……

मात्र 18,000 में लाये घर

अगर आप Splendor Plus के टॉप मॉडल को खरीदने का मन बना रहे है तो इसकी कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम के अनुसार 75,811 रुपये है और ऑन रोड़ इसकी कीमत 90,000 रुपये मिलेगी। अब यहाँ पर हम इसकी डाउन पेमेंट 20% मान रहे है और 3 साल की EMI पर इसे 9.7 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से खरीद रहे है।

इस प्रकार आपको इसकी 2603 रुपये की हर महीने की किस्त चुकानी होगी। इस प्रकार ऐ साल तक आप किस्त जमा करते है तो आपको 12,697 रुपये एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे। इसके अलावा आप चाहे तो इसकी डाउन पेमेंट और EMI अपने हिसाब से भी चुन सकते है।

Hero Splendor की खासियत

आपको नई Hero Splendor Plus में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर कॉल और SMS की सुविधा दी जा रही है। इसमें ड्यूल ट्रिपमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर और सबसे बड़ी बात रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर भी दिया जा रहा है। इसकी हेडलाइट में LED DRL दिया गया है।

इसके अलावा अगर आपकी बाइक ट्रैफिक में त सेकंड से ज्यादा चालू रहती है तो इसके ‘आइडल स्टार्ट /स्टॉप’ सिस्टम से ये ऑटोमेटिक इंजन को बंद कर देता है। Hero Splendor Plus में आपको 97.2cc का एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो अधिकतम 8.02PS की पावर और 8.05Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है।