Honda Elevate SUV की बुकिंग इस दिन से होगी शुरू, बस ₹21000 की टोकन अमाउंट कर सकेंगे बुक….

Honda Elevate: होंडा ने अपनी नई माइक्रो होंडा एलीवेट (Honda Elevate SUV) को ग्लोवली रिवील कर चुकी है. जिसको लेकर उम्मीद लगाया जा रहा है कि यह त्यहारी सीजन में लॉन्च हो सकती है. हालांकि कई डीलर अभी से इसके लिए अनऑफिशियली बुकिंग (Unofficial Booking) भी शुरू कर दिए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसकी बुकिंग 3 जुलाई 2023 से शुरू कर सकती है. जिसको ग्राहक मात्र ₹21000 की टोकन अमाउंट के साथ अपने नजदीकी लीडरशिप पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. लेकिन कंपनी के ओर से आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Honda Elevate Design

होंडा एलीवेट (Honda Elevate) के डिजाइन की बात की जाए तो, कंपनी ने इसे बड़ी पियानो ब्लैक ग्रील पतली एलइडी हैडलाइट्स से लैस किया है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें रूफ रेल, 17 इंच एलॉय व्हील और शार्क पिन एंटीना भी जोड़ा है. जबकि इसके पिछले हिस्से में दो रिफ्लेक्टर्स के साथ सिक्ड प्लेट्स और इनवर्टेड ऐल शेप एलइडी टेल लाइट भी दी गई है.

Honda Elevate Dimension

होंडा एलीवेट (Honda Elevate) के डाइमेंशन पर नजर डालें तो, इसमें 1790 मिमी चढ़ाई, 2650 मिमी व्हीलबेस, 4312 मिमी लंबाई और 1650 मिमी ऊंचाई से जोड़ा है. इसके अलावा इसमें 220मिमी ग्राउंड क्लियरेंस और 485 लीडर्स का बूट स्पेस भी दिया गया है.

Honda Elevate Features

होंडा एलीवेट के Features पर नजर डाले तो, इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग, सिंगल पेन सनरूफ, 10.25 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन जैसे तमाम फीचर्स के साथ साथ सेंसिंग ADAS सूट भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेने डिपार्चर वार्निंग, ऑटो हाई बीम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, कॉलेजन वार्निंग सिस्टम भी है.

Honda Elevate Engine

होंडा एलीवेट को कंपनी 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन से जोड़ा है जो 121 एचपी की पावर और 145mm का टॉर्क जनरेट करने में सफल है. साथ साथ 6 स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से भी जोड़ा है. इसके अलावा यह 4 वेरिएंट्स में पीस की जाएगी जिसकी कीमत लगभग 10. 5 लाख रुपए एक्स शोरूम होगी.

इन कारों से होगा सीधा मुकाबला

लॉन्चिंग के बाद Honda Elevate का मुकबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) , हुंडई क्रेटा ( Hyundai Creta ), टोयोटा हाईराइडर ( Toyota Hyryder )और किआ सेल्टोस ( Kia Seltos) जैसी कारों से होगा.