Bikes Launched in May 2023 : इंडियन मार्केट में धूम मचाने आ रही है ये शानदार बाइक्स

Bikes Launched in May 2023 : दुपहिया वाहनों के लिए मई का महीना काफी ज्यादा अच्छा रहा है. भारतीय बाजार में मई के महीने में KTM और डुकाटी जैसी बाइक की एंट्री मिली है. इस लेख में आज हम मई के महीने में लांच होने वाली बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं.

KTM 390 ADV: भारतीय बाजार में मई में एंट्री करने वाली बाइक में पहला नाम KTM 390 ADV का है. कंपनी ने इस बाइक को 43mm USD Wp APEX फ्रंट सस्पेंशन के साथ में ऐड किया है और इसके रियर सस्पेंशन में पहले से ही 10 स्टेप एडजेस्ट मिलते हैं लेकिन इसे 20 स्टेप तक एडजेस्ट किया जा सकता है. इस बाइक में नए अपडेट होने की वजह से इसकी एक्स शोरूम कीमत 3,60,080 लाख रुपये है.

Hero Expels 200 4V: इस लिस्ट में अगले नाम हीरो की एक्सपल्स 200 4V का है जिसका अपडेटेड वैरीअंट को इस महीने में लॉन्च किया गया है. इस बाइक में नए फीचर में H आकार की LED DRL और ABS मोड को जोड़ा गया है और इसके वाइजर को 60mm का कर दिया गया है. इस बाइक की एक्स-शोरूम में शुरुआती कीमत 1.44 लाख रुपए है.

Avenger Street 220: इस लिस्ट में अगला नाम बजाज की बाइक एवेंजर 220 का है. इस बाइक में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है लेकिन RDE नॉर्म्स के अनुसार इसे इंजन के साथ पेश किया गया है. इस बाइक की एक्स शोरूम में वर्तमान कीमत 1.43 लाख रुपए हैं.

Ducati Monstor: इस लिस्ट में अगली बाईक डुकाटी मॉन्स्टर है जिसे मई के महीने में ही भारत में लॉन्च किया गया है. एक्स शोरूम में इस बाइक की शुरुआती कीमत 15.95 लाख रुपए है .

Energy one: इस लिस्ट में अगला नाम एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर का है जिसकी एक्स शोरूम पर शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपए है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 किलो वाट की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जिसकी IDC रेंज 212 किलोमीटर तक की है.

Harley-Davidson X440: हार्ले डेविडसन की इस बाइक को मई के महीने में भारत में लॉन्च किया गया है. आपको बता दें यह बाइक हीरो मोटर कार्प की साझेदारी में तैयार की गई इस कंपनी की पहली बाइक है.