Maruti की इस स्कीम से लाएं अपनी मनपसंदीदा कार बहुत ही कम दाम पर

Desk : अगर आप कार खरीदना चाहते हैं और कार लोन के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते तो अपनी पसंद की कार बिना किसी झंझट के घर लेकर आ सकते हैं. आपको बता दें कुछ कंपनियां भारत में सब्सक्रिप्शन बेस्ड कार सर्विस देती है जिसमें हर महीने आपको एक निश्चित राशि देनी होती है. इस सर्विस में और कई सारी सुविधाएं भी शामिल होती हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं. यह सर्विस मारुति सुजुकी से लेकर फॉक्सवैगन जैसी कंपनियां दे रही है. इस सर्विस के बारे में विस्तार से जानते हैं.

सब्सक्रिप्शन में शामिल चीजें: कार सब्सक्रिप्शन सर्विस में मेंटेनेंस, इंश्योरेंस जैसी चीजें शामिल होती है जिससे यह इंश्योरेंस कंपनी से अलग-अलग इंश्योरेंस और मेंटेनेंस का पैसा बचाती है. इस सर्विस के जरिए आप अपने कार की बदलती जरूरतों के हिसाब से उसे अपग्रेड या डाउनग्रेड भी कर सकते हैं. इस सर्विस में टोल, पार्किंग जैसी सर्विस शामिल नहीं है.

Maruti की कार: अगर आप मारुति सुजुकी की कार लेना पसंद करते हैं तो प्रतिमाह सब्सक्रिप्शन अमाउंट भरकर आप अपनी पसंदीदा कार घर लेकर आ सकते हैं. इस कंपनी की आप किसी भी कार को चुन सकते हैं और इसकी अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक कम से कम 10851 रुपए प्रतिमाह देकर आप कार खरीद सकते हैं.

Foxwagen की कार: व्हीकल निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भी सब्सक्रिप्शन की सुविधा उपलब्ध करा रही है. यह सुविधा सिर्फ उन्हीं शहरों में उपलब्ध हैं जहां इसके शोरूम मौजूद हैं. उन शहरों में दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, नोएडा, पुणे और अहमदाबाद शामिल है. इस कंपनी की सर्विस के लिए आप 24 महीने, 36 महीने या फिर 48 महीने का सब्सक्रिप्शन अपने बजट और जरूरत के हिसाब से करा सकते हैं. इसमें कार के टाइगून, वेंटों मशहूर मॉडल हैं.

Hyundai की कार: कोरियाई कार निर्माता कंपनी Hyundai भी इस सर्विस को अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा रही है. इस सब्सक्रिप्शन में आप एसयूवी से लेकर सेडान तक का विकल्प चुन सकते हैं. इसकी आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक जीरो मेंटेनेंस, जीरो रजिस्ट्रेशन, जीरो डाउन पेमेंट और रोड टैक्स की जिम्मेदारी के साथ आप कार खरीद सकते हैं.