Bike – Scooty चलाते समय पैरों में चप्पल हुई तो कटेगा ₹1000 चालान, जानें – नया नियम

डेस्क : आप भी अगर दोपहिया वाहन बाइक या स्कूटी चलाते हैं तो आपको नए ट्रैफिक नियमों को ध्यान में रखना होगा, नहीं तो इसके लिए आपको तगड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है। अपने देश में अधिकतर लोग चप्पल और सैंडल पहनकर कर स्कूटी या बाइक लेकर निकल पड़ते हैं। अब नए यातायात नियमों के तहत चप्पल और सैंडल पहनकर दोपहिया वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर आपको 1000 हजार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

यातायात नियमों के अनुसार, चप्पल और सैंडल पहनकर बाइक या स्कूटी चलाना अपराध की कैटेगरी में आता है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुछ निश्चित चीजें ड्राइविंग करते समय पहननी जरूरी होती है और काफ़ी समय से यातायात के इन नियमों की अनदेखी होती आई है लेकिन अब आपके लिए यह भारी पड़ सकता है। चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही इन नियमों को बनाया गया है। ट्रैफिक नियम के अनुसार आप अगर टू व्हीलर चलाते हैं तो पूरी तरह से बंद जूते आपको पहनना जरूरी है, अन्यथा आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।

वाही आप अगर चप्पल या सैंडल पहनकर ड्राइविंग करते हैं और पकड़े जाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस इस बात के लिए आपका चालान काट सकती है। मोटर व्हीकल्स एक्ट के मुताबिक़, आपको इस बात के लिए 1000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके अलावा चप्पल टू व्हीकल्स चलाते वक्त आपको खास ड्रेस कोड का भी पालन करना होता है। दोपहिया चलाने के दौरान फुल पैंट के साथ शर्ट या टीशर्ट पहनना जरूरी है। आप अगर गलत ड्रेस के साथ गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो पुलिस 2000 रुपए तक का आपका चालान काट सकती है।

चप्पल या सैंडल पहनकर गियर वाले बाइकों को चलाना बेहद खतरनाक है। इसकी वजह से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। यातायात के ये नियम तो काफी पहले से है लेकिन इसे बहुत कम लोग ही फॉलो करते हैं। यातायात विभाग अब इन नियमों को लेकर काफी गंभीर है और बढ़ती दुर्घटना को रोकने के लिए नियमों का सख्ती से पालन करवाने में जुटा है।