Bank FD: बैंक ग्राहकों की बल्ले बल्ले! FD पर मिलेगा खूब ज्यादा रिटर्न – सुनकर खुश हुए ग्राहक….

Bank FD : यदि आप भी बैंक में एफडी कराने की सोच रहे है तो यह आपके लिए खुशखबरी हो सकती है। अब आपको एफडी करवाने पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलने वाला है। इसी पड़ी में बैंक ऑफ इंडिया ने अब एफडी की दरें बढ़ा दी हैं। अब से ग्राहकों को FD पर 7 फीसदी ब्याज का फायदा मिलने वाला है. वही इसकी जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। बैंक ने बताया है कि बढ़ी हुई ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर दी जा रही है.

बैंक ऑफ इंडिया ने दी जानकारी : बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक संशोधन के बाद बैंक के सामान्य ग्राहकों को सात दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की जमा राशि पर तीन से सात प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा. वहीं, बैंक एक साल की एफडी पर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 साल से ऊपर) को 7.65 फीसदी ब्याज का फायदा दे रहा है.

  • अब बताएं आपको कितना मिलेगा ब्याज का फायदा (Bank of India Fixed Deposit Rates)
  • 7 से 14 दिन – 3%
  • 15 से 30 दिन – 3%
  • 31 से 45 दिन – 3%
  • 46 से 90 दिन- 4.50 फीसदी
  • 91 से 179 दिन – 4.50 फीसदी
  • 180 से 269 दिन- 5 फीसदी
  • 270 से 1 साल से कम – 5.50 फीसदी
  • 1 साल – 7 फीसदी
  • 1 साल से 2 साल से कम – 6 फीसदी
  • 2 साल से 3 साल से कम – 6.75%
  • 3 साल से 5 साल से कम – 6.50%
  • 5 साल से 8 साल से कम – 6%
  • 8 साल से 10 साल – 6 फीसदी

कई अन्य बैंकों ने भी ब्याज दरें बढ़ाईं
बता दें कि स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। बैंक की नई दरें 25 मई से लागू की जा रही हैं। बैंक आम नागरिकों को 1000 दिन की एफडी पर 8.51 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है।