Noida में चलती Range Rover कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान…

Range Rover : आजकल चलती गाड़ियों में आग लगना सामान्य सी बात हो गई है। ऐसा हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आए दिन सोशल मीडिया पर गाड़ी में आग लगने की घटनाएं सुर्खियों में रहती है। ताजा मामला आज 17 जून यानी शनिवार को दिल्ली के ग्रेटर नोएडा से आया है। जहां, एक चलती रेंज रोवर कार (Range Rover) में आग लग गई। गनीमत यह रही कि चालक कूद कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में किसी के जान के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। लेकिन, सबसे सवाल यह उठता है कि अगर इतनी महंगी कार, जिसमें बहुत सारे सेफ्टी फीचर होते हैं, अगर इस तरीके की घटना होती है तो आदमी किस गाड़ी में सुरक्षित होगा यह कह पाना मुश्किल है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फायर विभाग को करीब 12:47 बजे सूचना मिली की ग्रेटर नोएडा में एक Range Rover (HR 26 CG 0666) में आग लग गई है। जिसके बाद तुरंत फायर बिग्रेड की टीम को रवाना किया गया। मौके पर पहुंची टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

वही, इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सूरजपुर-कासना रोड पर हुआ है। चलती रेंज रोवर कार में आग लगने की सूचना मिली थी। आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सूरजपुर पुलिस व फायर बिग्रेड ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया।