New Traffic Rule: अब संभलकर चलाएं वाहन- सारे डाक्यूमेंट्स हैं , फिर भी कटेगा ₹2000 चालान….

New Traffic Rule : चालान, यह कैसा शब्द है जिससे हर भारतीय जो गाड़ी चलाता है बेहतरीन तरीके से परिचित है।ऐसे बहुत सारे नियम है जिसका पालन ना करने पर आपको चालान देना पड़ता है, अगर आपके पास लाइसेंस नहीं है, आप गाड़ी तयशुदा स्पीड से तेज गति से चला रहे हैं,

आपने हेलमेट नहीं लगाया है ,शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं और अन्य कई तरह के नियम है जिनकी जानकारी होना बहुत जरूरी है।ऐसा ही एक एक्ट है मोटर व्हीकल एक्ट(New Traffic Rule) इसकी बात करें तो इस एक्ट के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस को एक ऐसा बेनिफिट प्राप्त है जो अगर उसके साथ कोई दुर्व्यवहार करता है तो चालान लगाया जा सकता है, इस चालान की कीमत होगी ₹2000।

आपने अक्सर सुना होगा कि कई रसूखदार सड़क पर गाड़ी चलाते हुए अपना रौब दिखाते हैं ।किसी बड़े नेता या किसी बड़ी हस्ती का रिश्तेदार होते हुए वह ट्रैफिक पुलिस पर अपना रौब झाड़ते हैं, इन्हीं सब से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस को इस एक्ट के अंतर्गत एक ऐसा साधन मिला हुआ है, जिसके जरिए वह 2000 का चालन किसी भी दुर्व्यवहार की स्थिति में लगा सकता है।

हालांकि जिस पर चालान लगाया गया है उसके पास इसके विरुद्ध कोर्ट में जाने का प्रावधान है लेकिन ज्यादातर लोग मामले को ज्यादा ना बढ़ाते हुए इसे चालान देकर ही निपटा देना बेहतर समझते हैं, तो बेहतरी इसी में होगी कि ट्रैफिक पुलिस के साथ नियम के अनुरूप अच्छे बर्ताव से पेश आएं और कानून व्यवस्था को सुचारू रखने में उनका सहयोग करें।