बाइक चलने वालो के बाद अब स्कूटी चलाने वालों का भी कटेगा 23 हजार का चालान- जान लीजिए सारे नियम

डेस्क : इस वक्त भारत में अनेकों टू व्हीलर वाहन है। टू व्हीलर वाहन चलाने वालों के लिए सरकार समय- समय पर अनेकों बदलाव करती रहती है। यदि लोग इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनको बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है। दो पहिया वाहन चलते समय लोग किसी भी वक्त संकट में आ जाते हैं।

यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो किसी भी एक्ट पालक झपकते ही आपका 23 हजार रूपए का चालान कट सकता है। यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस की स्कूटी चला रहे हैं तो आपको ₹5000 का चालान भरना पड़ेगा वहीं यदि आप बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट(RC) यानी कि बिना आरसी के अपनी स्कूटी दौड़ा रहे हैं तो भी आपका ₹5000 का चालान कटेगा यदि आपने अपनी स्कूटी में इंश्योरेंस नहीं रखा हुआ है तो 2000 का चालान कटेगा वहीं यदि आपके पास पोलूशन नहीं है तो आपका ₹10000 का चालान कटेगा। बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों को हजार रुपए चालान के तौर पर भरना होगा।

इस ही प्रकार से जब एक दफा नए ट्रैफिक नियम लागू किए गए थे तो एक व्यक्ति का चालान काटा गया था जिसमें उसको 23 हजार रूपए भरने पड़े थे। इस पूरे मामले में स्कूटी चलाने वाले की कई खामियां गिनाई गई थी बता दें कि यह चालान हरियाणा में काटा गया था। चालान कटवाने वाले का नाम दिनेश मदान था। उस वक्त उसकी स्कूटी की कीमत ₹15000 थी लेकिन ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते उसने स्कूटी की खरीद से भी ज्यादा दाम चुकाया था।