घर पर अपने हाथों को बनाए नरम और मुलायम, अपनाएं यह घरेलू नुस्खे

डेस्क : आजकल के आधुनिक युग में व्यक्ति का लुक काफी मैटर करता है। हर कोई अपने आप को खूबसूरत और अट्रेक्टिव बनाना चाहता है। खासकर महिलाएं अपने सौंदर्य को लेकर बड़ी सजग रहती हैं। समय-समय से पार्लर जाना है और चेहरे को खूबसूरत दिखाने के लिए काफी पैसे खर्च करना।

लेकिन खूबसूरती सिर्फ चेहरे से नहीं, बल्कि आपके हाथ-पैरों से भी झलकनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति के चेहरे के बाद व्यक्तित्व की पहचान उसके हाथों से ही होती है। हालांकि, व्यक्ति के रोजाना काम और दुख बीमारी के चलते अच्छे हाथ भी बुरे दिखने लगते हैं इसके लिए हाथों की भी केयर करना उतना ही जरूरी है जितना चेहरे की। महिलाओं के मन में यह भी सवाल उठने लगता है कि इसके लिए अधिक समय और अधिक पैसे दोनों की जरूरत होती है। आपकी समस्या का समाधान करने के लिए हम लाए हैं आपके लिए कुछ घरेलू ट्रिक्स, जो आपके हाथों को कोमल और मुलायम बनाए रखेंगे।

वैसलीन – वैसलीन के बारे में हम सभी जानते हैं कि हमारे लिए कितना उपयोगी है। यह न केवल हमारे होठों को सॉफ्ट और मुलायम बनाता है, बल्कि यह हमारी शरीर की बाकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें प्राकृतिक रूप से काफी प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं। घर में भी जब छोटी-मोटी खरोच लगती है तो वैसलीन का उपयोग किया जाता है। घर पर अपने हाथों को नरम और मुलायम बनाने के लिए हर रोज रात को वैसलीन से अपने हाथों की मालिश करें। लगभग दो-तीन मिनट तक रोजाना इसकी मालिश करने से कुछ ही दिनों में आपके हाथों में गजब का बदलाव देखने को मिलेगा।

शहद – हर घर में मौजूद होता है और कई तरह के व्यंजन में यह काम आता है। शहद को कई तरह की ब्यूटी ट्रीटमेंट में भी इस्तेमाल किया जाता है। जब हाथ खुरदुरे से होने लगे तो शुद्ध शहद को एक चम्मच लेकर अपने हाथों में लगा ले। लगभग 15-20 मिनट तक इसे लगाए रखें और फिर गुनगुने पानी से हाथ धो लें। दिन में दो बार ऐसा करने से आपकी हाथों की खोई मासूमियत फिर से वापस आ जाएगी।

नारियल का तेल – नारियल का तेल आपके बालों के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी काफी गुणकारी होते हैं। त्वचा को निखारने के लिए नारियल का तेल बड़ा ही चमत्कारी है। अपने हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए जाना रात को नारियल के तेल की मालिश करें। आप चाहे तो इसे कुछ घंटों में हो सकती है या फिर रात भर के लिए भी लगा रहने दे। कुछ ही दिनों में आपके हाथों की कोमलता एक बार फिर देखने को मिलेगी।

चीनी के दाने – हाथों की डेड स्किन को हटाने के लिए हाथों पर खुरदुरा चीनी के दानों की स्क्रबिंग करें। ऐसा करने से आपके हाथ नरम और मुलायम बन जाते हैं। चीनी के साथ आधा चम्मच नारियल का तेल मिक्स कर ले। यह काफी फायदेमंद होता है 3 से 4 मिनट तक स्क्रब करने के बाद अपने हाथों को नॉर्मल पानी से धो ले।

ऑलिव ऑयल- ऑलिव ऑयल हमारी सुंदरता को निखारने में बड़ा ही कारगर साबित होता है। कई सारे ब्यूटी ट्रीटमेंट में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। हाथों को नरम बनाने के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल ले और हल्का गुनगुना कर लें। इसके बाद इसे अपने हाथों पर लगा कर लगभग 5 मिनट तक मालिश करें। फिर किसी साफ कपड़े या तौलिए से हल्के हाथों पोंछ लें।

दूध – दूध में मौजूद प्रोटीन और कैल्शियम से न सिर्फ हमारी बॉडी को फायदा मिलता है, बल्कि ब्यूटी के लिए भी यह काफी लाभदायक सिद्ध होता है। 1/4 कप दूध लें। इसे थोड़ा-सा गुनगुना कर ले और जब यह सहने लायक हो जाए तो हाथों की मालिश करें। 15 से 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से हाथों को साफ करें। यह आपके हाथों को नरम बनाने के साथ ही रंग साफ़ करने का भी काम करेगा।

एलोवेरा जेल – एलोवेरा जेल एक ऐसा औषधि है, जिसमें केवल गुण-ही-गुण पाए जाते हैं। बीमारी से लेकर सौंदर्य तक में एलोवेरा जेल का प्रयोग किया जाता है। आजकल लगभग हर घर में एलोवेरा का पेड़ देखने को मिल जाता है। इसके पौधों से पत्तियां तोड़कर इसके जेल को निकाल लें। अब इस जेल को अपने हाथों पर मालिश करें। यह आपके हाथों की खोई हुई रौनक को वापस लेकर आएगी। 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से हाथों को साफ कर लें।

बादाम का तेल – बादाम के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण और फैटी एसिड के तत्व मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन को सॉफ्ट और मुलायम बनाने में काफी लाभदायक होते हैं। एक टी स्पून बादाम के तेल से अपने हाथ – पैरों की करीब 5 मिनट तक मसाज करें। जब यह पूरी तरह से आप की स्कीम में ऑब्जर्व हो जाए तो पानी से धोकर साफ कपड़े से पूछ लें। कुछ ही दिनों में इसका इफेक्ट आपको देखने को मिलेगा।