अब सभी ट्रकों में अनिवार्य होगा AC केबिन, Nitin Gadkari ने कहा- ‘इस दिन से लागू होगा नियम….’

Truck AC Cabin Mandatory: सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री (Ministry of Road Transport and highway) नितिन गडकरी ने ऐलान करते हुए कहां है कि 1 अक्टूबर 2025 से बनने वाली सभी ट्रकों में एसी केबिन देना अनिवार्य होगा. इस नियम के बाद ट्रक चालकों को काफी सुविधा मिलने वाली है.

मंत्रालय की ओर से चालकों को आरामदायक सफर के लिए इस खास कदम को उठाने से पहले एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा गया है कि 1 अक्टूबर 2025 से सभी ट्रकों को एयर कंडीशनर बनाया जाएगा.

मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी

बता दें कि, सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जुलाई में ही इस मुद्दे पर खास चर्चा करते हुए ट्रक चालकों को आरामदायक सफर देने के लिए आने वाली सभी ट्रकों को एयर कंडीशनर से लैस करने को लेकर मंजूरी भी दे दिया है. वहीं मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ट्रांसपोर्ट के काम को आगे बढ़ाने के लिए ट्रक ड्राइवर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसके बारे में लोग बेहद कम ही सोचते हैं लेकिन हम उन्हें और आराम देने के लिए इस तरह के सुविधा को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

गर्मी में मिलेगा आराम

वहीं गडकरी ने कहां की ट्रक चालक हमेशा ट्रांसपोर्ट को आगे बढ़ने का काम करते हैं. लेकिन कंपनियां उनकी सुविधा का खास ख्याल नहीं रख पाते हैं. हालांकि, कुछ सुविधा ऐसी होती है जिन्हें देना कंपलसरी होता है उन्हें तो देती है. लेकिन कुछ एक्स्ट्रा सुविधा नहीं दे पाते हैं. जिसकी वजह से हम इस कदम को उठा रहे हैं और उम्मीद है कि इस कदम के बाद ट्रक चालकों को काफी आराम होगा और चिलचिलाती धूप से भी छुटकारा मिलेगा.