Upcoming Maruti Electric : इस दिन लॉन्च होंगी Maruti की 6 नई Electric Car, मिलेगी जबरदस्त रेंज…

Upcoming Maruti Electric : हालांकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के कारण सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट वाली कार मार्केट में लॉन्च कर रही है। Tata, Hyundai के बाद अब Maruti Suzuki भी अब अपनी EV सेगमेंट वाली कार जल्द लॉन्च करने वाली है। Maruti की EV को लेकर लोगों को इसलिए भी उम्मीदें ज्यादा है क्योंकि ये आम आदमी के बजट में होंगी। जानकारी के अनुसार Maruti घरेलू कार बाजार में जल्द ही 6 EV लॉन्च करने वाली है।

हाल ही में Maruti Invicto को कंपनी ने लॉन्च किया था जो कंपनी की अब तक की सबसे महंगी कार है। हालांकि, इसी मौके पर कंपनी ने घोषणा की थी कि वित्तीय वर्ष 2030-31 तक वो अपनी 6 EV कार लॉन्च करेगी। लेकिन ये काफी लम्बा समय है फिर भी Maruti की कुछ इलेक्ट्रिक कारों को आप सड़क पर दौड़ते हुए देखेंगे।

जबरदस्त ड्राइविंग रेंज

हाल ही में Maruti ने इलेक्ट्रिक कार eVX लॉन्च की है जो इसी महीने जुलाई में लॉन्च हुई है। Maruti की इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 60kWh का शानदार बैटरी बैकअप मिलता है और ये एक बार चार्ज करने पर आपको 550 किलोमीटर की रेंज देती है। इस कार की लम्बाई 4300mm, चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1600mm है। इस कार को पूरी तरह से डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर बनाया गया है। ये SUV आपको 2025 तक बाजार में उपलब्ध मिलेगी।

मौजूदा कारों में ये है इलेक्ट्रिक वर्जन

हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान जानकारी मिली है कि एक आधिकारिक प्रदर्शनी में चार कारों को दिखाया गया था। ये सभी डार्क कलर में थी। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ये ग्रैंड विटारा, बलेनो, फ्रांक्स एयर जिमनी के बेस्ट मॉडल हो सकते है।

लेकिन अभी तक Maruti Suzuki की तरफ से इस बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि Maruti अपने बेस्ट मॉडल्स को इलेक्ट्रिक वर्जन में बाजार में उतार सकती है।