ये हैं 5-डोर वाली Maruti की दमदार Jimny, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स.. जानें –

डेस्क : भारतीय बाजार में महिंद्रा थार SUV की एक अलग पहचान रही है. थार के मुकाबले पर फोर्स ने भी अपनी Force Gurkha गाड़ी भी लॉन्च की, जो ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. हालांकि अब मारुति सुजुकी भी अब इस सेगमेंट में उतरने जा रही है. पिछले काफी समय से हम मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) की खबरें भी सुनते आ रहे हैं. कंपनी भारत में इसका 5-डोर वर्जन भी लॉन्च कर सकती है. अब पहली बार इस गाड़ी को भारत में टेस्टिंग के दौरान ही देखा गया है. 5 डोर वाली जिम्नी हमारे देश में ‘जिप्सी’ नेमप्लेट भी वापस ला सकती है.

कैसी होगी 5-Door वाली Jimny : लीक हुई तस्वीरों में हम 3-डोर वर्जन के मुकाबले इसमें बढ़ी हुई लंबाई, और पिछला डोर भी देख सकते हैं. इसमें टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील, चंकी अलॉय व्हील, फ्रंट विंडोलाइन में एक किंक, और बम्पर-माउंटेड LED टेललाइट्स देख सकते हैं. फिलहाल इंटीरियर की अभी कोई डिटेल्स नहीं है, हालांकि गाड़ी एक राइट-हैंड ड्राइव (RHD) मॉडल भी है जिससे पता लगता है कि यह खास भारत के लिए ही बनी है. अब तक, भारत में 3-डोर जिम्नी की सभी यूनिट्स निर्यात के लिए ही बनती हैं, और लेफ्ट-हैंड ड्राइव (LHD) वर्जन को भी स्पोर्ट करती हैं.

इंजन और कीमत : इसके अलावा, गाड़ी की फीचर लिस्ट नयी मारुति कारों जैसी ही रहने वाली है. इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. उम्मीद की जा रही है कि मारुति 5-डोर जिम्नी में 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन (103PS/137Nm) भी मिलेगा, जो ग्रैंड विटारा और अर्टिगा जैसी माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक को सपोर्ट करेगा. Maruti इसे 4 व्हील ड्राइवट्रेन (4WD) के साथ भी पेश करेगी. इसके अलावा SUV में 140PS, 1.4-लीटर, बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है. कंपनी इस कार को ऑटो एक्सपो वर्ष 2023 में पेश कर सकती है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (X-शोरूम) से शुरू हो सकती है.